ताजा खबर

बेलागंज को सजाने-संवारने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी एनडीए सरकार – ललन सर्राफ

• बेलागंज उपचुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर वरिष्ठ जदयू नेता ललन सर्राफ की आभार सभा

मुकेश कुमार/जदयू के वरिष्ठ नेता सह प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता श्री ललन कुमार सर्राफ ने बेलागंज उपचुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर बेलागंजवासियों का आभार जताने के लिए स्थानीय जी.डी. मैरेज हॉल में आभार सभा की। इस अवसर पर विधायिका श्रीमती मनोरमा देवी, श्रीमती कंचन गुप्ता, श्री धनजी प्रसाद, श्री मुकेश जैन, श्री अरविन्द निराला सिन्दूरिया, श्री गणेश कानू, श्री सुजित पाठक, श्री प्रकाशराम पटवा, श्रीमती पूनम झा, श्री तनोज कानू, श्री दीपू गुप्ता, श्री उमेश अग्रवाल, श्री बिनोद गुप्ता, श्री अरुण गुप्ता, श्री अशोक अग्रवाल, श्री सुरेन्द्र साह, श्री उमेश साह, श्री पंकज अग्रवाल, श्री मुकेश अग्रवाल, श्री लालजी बाबू , श्री विनोद यादव, श्री नीरज अग्रवाल ,श्री शंभू गुप्ता , श्री नवीन कुमार गुप्ता, श्री संजू लाल साह, श्री बबलू गुप्ता, श्री राकेश कुमार, श्री संजय कुमार , श्री राखी गुप्ता, श्री टोनी गुप्ता, सुश्री सुमनलता कुशवाहा, श्री कुणाल गौरव समेत सेंकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

इस मौके पर अपने संबोधन में श्री ललन कुमार सर्राफ ने कहा कि बेलागंज उपचुनाव में मतदाताओं ने जात-पात से ऊपर उठकर न्याय के साथ विकास के लिए वोट दिया और विपक्ष के सारे समीकरण को ध्वस्त करते हुए 34 वर्षों का इतिहास बदल कर रख दिया। इसके लिए मैं बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी समेत पूरे एनडीए परिवार की ओर से बेलागंजवासियों के प्रति आभार जताता हूँ। मैंने चुनाव-प्रचार के दौरान वादा किया था कि जीत का उत्सव यहीं आकर मनाऊँगा और आज मैं आपलोगों के बीच हाजिर हूँ। मैंने अपने राजनीतिक जीवन में खुशियों और उपलब्धियों के कई पल देखे हैं, लेकिन ये पल सचमुच बेहद खास है।

श्री सर्राफ ने आगे कहा कि इस जीत के साथ ही बेलागंज में संभावनाओं के अनगिनत द्वार खुल गए हैं। बेलागंज के मतदाताओं ने केवल एनडीए के उम्मीदवार को जिताया ही नहीं है, बल्कि इस क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की सारी रुकावटें भी दूर कर ली हैं। डबल इंजल की सरकार का काम अब यहाँ डबल रफ्तार से हो सकेगा। ध्यातव्य है कि श्री सर्राफ ने सभा से पूर्व स्थानीय काली मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि बेलागंजवासियों के बेहतर भविष्य के लिए मैंने एनडीए उम्मीदवार की जीत की प्रार्थना की थी, जिसे माता ने सुन लिया।

विधायका श्रीमती मनोरमा देवी ने कहा कि मेरी पार्टी ने मुझे जिस उम्मीद से यहाँ का उम्मीदवार चुना और यहाँ की महान जनता ने जिस विश्वास के साथ मुझे वोट दिया, मैं उस पर खरा उतरने के लिए जी-जान लगा दूँगी। जिन्होंने मुझे वोट दिया और जिन्होंने नहीं दिया सबके लिए एक समान काम करूँगी। बेलागंज को विकास के मानचित्र पर स्थापित कर पाऊँ, यही मेरा जीवन का उद्देश्य होगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button