एनसीओई औरंगाबाद की फेंसर गुंजन ने गोल्ड जीता; अरलिन एवी ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में लगातार दूसरी बार स्वर्ण पदक हासिल किया

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की फेंसिंग प्रतियोगिता में महिला एपी और पुरुष सेबर व्यक्तिगत इवेंट्स में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। युवा फेंसरों ने शीर्ष स्थान के लिए शानदार खेल दिखाया।
महिला एपी व्यक्तिगत फाइनल में चंडीगढ़ की गुंजन ने हरियाणा की पलक को 15-5 से हराया। गुंजन ने अपनी सटीकता और गति के साथ स्मार्ट खेल दिखाया, बार-बार पलक के जूते और पैरों पर हमला किया, जो एपी फेंसिंग में वैध टारगेट हैं। इस रणनीति के आगे पलक की रक्षा कमजोर पड़ गई और गुंजन ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। हरियाणा की दीपांशी और तेलंगाना की अदीबा हुरैन को कांस्य पदक मिला।
गुंजन, जो फिलहाल एनसीओई औरंगाबाद में ट्रेनिंग कर रही हैं, ने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच और परिवार को दिया। उन्होंने कहा, “मेरी जीत का श्रेय मेरे कोच और परिवार को जाता है। मैं दो साल से औरंगाबाद एनसीओई सेंटर का हिस्सा हूं और वहां से हमें जो समर्थन मिलता है, उसके लिए आभारी हूं। नियमित ट्रेनिंग कैंप और साइकोलॉजिकल सेशंस से मेरी तकनीक, स्टैमिना और दबाव झेलने की क्षमता काफी बढ़ी है।”
गुंजन के कोच शंकर नारायणन ने कहा, “मैं बहुत खुश और गर्वित हूं कि उसने गोल्ड मेडल जीता। उसकी जिज्ञासा, मेहनत और लगन ने आज उसे यह मुकाम दिलाया है।”
पुरुष सेबर व्यक्तिगत फाइनल में तमिलनाडु के अरलिन एवी ने चंडीगढ़ के कुलराज पनव शर्मा को 15-11 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। अरलिन की फुर्ती और तेज रिफ्लेक्स उनकी जीत की कुंजी रहे। हरियाणा के लिवजोत और उज्जवल को कांस्य पदक मिला।
अरलिन के पिता अरुल ने कहा, “मैं अपने बेटे पर बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं। यह खेलो इंडिया यात्रा का उसका दूसरा गोल्ड है।”
अरलिन, जो वर्तमान में पुणे के आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट में अभ्यास करते हैं, ने कहा, “मैं खुश हूं और अपने पिता और कोचों का धन्यवाद करता हूं।”
खेलो इंडिया यूथ गेम्स ने युवा फेंसरों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच दिया है। गुंजन और अरलिन जैसे खिलाड़ियों के उभरने से भारतीय फेंसिंग का भविष्य उज्ज्वल है।
परिणाम:
महिला एपी व्यक्तिगत:
सेमीफाइनल:
गुंजन (चंडीगढ़) ने दीपांशी (हरियाणा) को 15-12 से हराया
पलक (हरियाणा) ने अदीबा हुरैन (तेलंगाना) को 15-13 से हराया
फाइनल:
गुंजन (चंडीगढ़) ने पलक (हरियाणा) को 15-5 से हराया
पुरुष सेबर व्यक्तिगत:
सेमीफाइनल:
अरलिन एवी (तमिलनाडु) ने उज्जवल (हरियाणा) को 15-11 से हराया
कुलराज पनव शर्मा (चंडीगढ़) ने लिवजोत (हरियाणा) को 15-11 से हराया
फाइनल:
अरलिन एवी (तमिलनाडु) ने कुलराज पनव शर्मा (चंडीगढ़) को हराया
पदक विजेता:
इवेंट गोल्ड सिल्वर कांस्य
महिला एपी व्यक्तिगत गुंजन (चंडीगढ़) पलक (हरियाणा) दीपांशी (हरियाणा), अदीबा (तेलंगाना)
पुरुष सेबर व्यक्तिगत अरलिन एवी (तमिलनाडु) कुलराज (चंडीगढ़) लिवजोत (हरियाणा), उज्जवल (हरियाणा)