नवगछिया : कुख्यात राकेश ने खरीक थानाध्यक्ष को मोबाइल पर जान मारने की दी धमकी..

कुख्यात ने सोनू राय हत्याकांड मामले को लेकर थानाध्यक्ष को जान से मारने की दी धमकी..
नवगछिया/दीपनारायण सिंह दीपक, खरीक आतंक के दुनिया का खुद को बादशाह समझने वाला तुलसीपुर निवासी कुख्यात राकेश राय द्वारा फोन पर खरीक थानाध्यक्ष हरिशंकर प्रसाद कश्यप को जान मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है।कुख्यात ने सोनू राय हत्याकांड मामले को लेकर थानाध्यक्ष को जान मारने की धमकी दी है।डीआईजी द्वारा गठित टीम में खरीक थानाध्यक्ष में शामिल है।एवं कुख्यात को दबोचने में मुख्य भूमिका निभाने के कारण धमकी देने की बात बताई जा रही है।शनिवार की शाम खरीक थानाध्यक्ष के मोबाइल पर मोबाइल नंबर 8051952125 से फोन आया।फोन रिसीभ करते ही खुद को राकेश राय बताया।एवं कहा कि तुम ढेर काबिल बनते हो।तुम सोनू हत्याकांड में अगर हस्तक्षेप नहीं किया तो तुमको सपरिवार हत्या कर देंगे।जिस पर थानाध्यक्ष थाना आकर बात करने कहा।गालीगलोज करते हुए फोन रख दिया।करीब तीन मिनट से अधिक दोनों की बात हुई है।इस संबंध पर पूछने पर थानाध्यक्ष ने कहा कि हाँ उक्त नंबर से फोन कर राकेश राय के नाम से धमकी मिली है।पर इससे नवगछिया पुलिस डरने वाली नहीं है।अगर उसमें हिम्मत है तो वह पुलिस सामने आए।राकेश का अंतिम लोकेशन कटिहार पाया गया है।