संजीव मिश्र ने संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. प्रेम कुमार शर्मा को सप्रेम की श्रीमद्भगवदगीता। निःशुल्क घर-घर गीता अभियान मानवता के लिए बरदान है : प्रो. प्रेम कुमार शर्मा।..

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-भारत सरकार के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. प्रेम कुमार शर्मा से बिहार भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, श्रीमद्भगवदगीता आपके द्वार अभियान के संस्थापक, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य प्रवक्ता एवं पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता संजीव कुमार मिश्र उर्फ गीता वाले बाबा नई दिल्ली में शिष्टाचार मुलाकात की और उन्हें गीता प्रेस, गोरखपुर द्वारा प्रकाशित श्रीमद्भगवदगीता सप्रेम भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की।श्री मिश्र ने इस दौरान प्रो. शर्मा का रजिस्ट्रार कार्यालय में वृंदावन वाले राधे- राधे के अंगवस्त्रम से स्वागत-अभिनंदन भी किया।इस दौरान प्रो. शर्मा ने श्री मिश्र को विश्वविद्यालय का एतिहासिक सोविनियर देकर सम्मान किया।
श्री मिश्र ने प्रो. शर्मा को बताया की पिछले 3 वर्षों में करीब 2 लाख श्रीमद्भगवदगीता सम्पूर्ण भारतवंशी को निःशुल्क सप्रेम भेंट किया गया है और घर-घर गीता, जन-जन गीता अभियान के तहत भगवान श्रीकृष्ण जी के श्रीमुख से निकला गीता जी का पवित्र संदेश समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने का संकल्प है।प्रो. शर्मा ने निःशुल्क घर-घर गीता जी के अभियान को मानवता के लिये बरदान बताया है ।