किशनगंज : 25 जनवरी को मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस, दिलाई जायगी शपथ।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, दिनांक 25.01.2022 को 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जायेगा, जिसका मुख्य विषय वस्तु “निर्वाचन को समावेशी, सुगम एवं सहभागिता पूर्ण बनाना’’ है। इसका मुख्य उद्देश्य निर्वाचक सूची में निर्वाचकों के पंजीकरण में वृद्धि करना तथा मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया में प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करना है। साथ ही, निःशक्त जनों का पंजीकरण एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदारी पर सम्मानित किया जाना है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह निर्वाचकों में प्रजातंत्र के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने का एक सशक्त माध्यम है। इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा किये गए नवाचारों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना है। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय मतदाता दिवस में सभी सहभागी पक्षों, महिला एवं युवा मतदाता, पीडब्लूडी मतदाता, प्रवासी मतदाता, नव पंजीकृत मतदाता, मीडिया संगठनों एवं सिविल सोसाईटी संगठनों की सक्रिय सहभागिता को सुनिश्चित किया जायेगा।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन में प्रत्येक स्तर पर कोविड-19 पर आधारित गाईडलाइन का पालन करते हुए सभी गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के निदेशानुसार जिला स्तर पर समारोह का आयोजन अंबेडकर नगर भवन (टाउन हॉल) किशनगंज में किया जायेगा तथा जिला स्तरीय समारोह से संबंधित कार्यक्रम का प्रारंभ 10ः30 बजे पूर्वा० में करते हुए उपस्थित सभी मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेषित ’’मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ’’ निर्धारित समय 11 बजे पूर्वा० में दिलायी जायेगी। उक्त जानकारी DPRO किशनगंज रंजीत कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।