उत्तर प्रदेशजयंती समारोहताजा खबरदेशयोजनारणनीतिराजनीतिराज्य

प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नेशनल वालीबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री हुए सम्मिलित

नवेंदु मिश्र

उत्तरप्रदेश – वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उपमुख्यमंत्री तथा उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष ब्रजेश पाठक ने सहभाग किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने डॉ. सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम, सिगरा में उपलब्ध खेल एवं प्रशिक्षण सुविधाओं का अवलोकन किया, वॉलीबॉल खिलाड़ियों से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया तथा खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) के बीच एक महत्वपूर्ण MoU भी संपन्न हुआ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा, मार्गदर्शन और नेतृत्व में देश में आधुनिक खेल अवसंरचना का व्यापक विकास हुआ है। इसी का परिणाम है कि आज भारतीय खिलाड़ी ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स और विश्व स्तरीय प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में भाग लेकर पदक जीत रहे हैं और देश का गौरव बढ़ा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने आयोजन को अपना आशीर्वाद देने हेतु प्रधानमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!