किशनगंज : भाजपा जिलाध्यक्ष ने पीड़ित परिवार के घर जाकर उन परिवारों को किया आश्वस्त..

प्रताड़ित करनेवाले के साथ कोई शक्ति नहीं बरतना यह दुर्भाग्यपूर्ण : सुशांत गोप
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले में में चल रही दलितों के ऊपर अत्याचार एवं पलायन तथा लड़कियों एवं नव विवाहिताओं अपरहण की घटना में तेजी से वृद्धि आई है एवं इन मामलों में पुलिस प्रशासन की संवेदनहीनता दिखाई देती है। बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रताड़ित परिवार के साथ किसी भी तरह का आत्मीयता का अभाव एवं न्याय में देरी तथा पीड़ित परिवारों की अनदेखी और वही प्रताड़ित करने वाले के साथ कोई शक्ति नहीं बरतना यह दुर्भाग्यपूर्ण विषय है। गोप ने कहा कि विगत दिनों हुए केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के प्रवास के दौरान ऐसे कई मामले प्रशासन के सामने मजबूती से रखे गए एवं त्वरित कार्यवाही हेतु दलित आयोग की राष्ट्रीय सदस्य अंजू बाला का किशनगंज दौरा एवं गृह विभाग को इन मामलों के ऊपर संज्ञान लेने की आग्रह की गई थी। जिसके निमित्त बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधिमंडल जिसमें किसान मोर्चा के बिजली सिंह, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अंकित कौशिक, विवेक कुमार, महिला मोर्चा अनुपम ठाकुर, कोचाधामन मंडल अध्यक्ष बुलन सिंह एवं भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष सुशांत गोप के नेतृत्व में कोचाधामन के तेघरिया पंचायत में दलित परिवार श्याम लाल हरिजन एवं ठाकुरगंज के झाला के पीड़ित परिवार के घर जाकर उन परिवारों को आश्वस्त किया गया कि मामले को राष्ट्रीय नेतृत्व एवं गृह मंत्रालय तथा दलित आयोग तक उठाया गया है और 26 तारीख को दलित आयोग की सदस्य एवं 28 अगस्त को स्वयं गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का किशनगंज दौड़ा कर प्रशासनिक पदाधिकारियों की इन मामलों में बढ़ती जा रही शिथिलता पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ने काफी चिंता जताया एवं इस हिंदू अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र में षड्यंत्रकारी राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को किसी भी तरह का संरक्षण या उस पर शिथिलता बरतने का रोष व्यक्त किया एवं संगठन के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि ऐसे मामलों को लेकर पीड़ित परिवार को संरक्षण एवं सुरक्षा प्रदान की जाए।