किशनगंज : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने किशनगंज के लोहागढ़ा में जनसभा को किया संबोधित
जो भी महागठबंधन से जाता है उन्हें जाने दो वापस बुलाने की कोई जरूरत नहीं: मल्लिकार्जुन खड़गे

किशनगंज, 19 अप्रैल (के.स.)। फरीद अहमद, जिला के लोहागढ़ा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए उनके वादे गिनाए और कहा कि नौकरी का वादा किया गया था जो अब तक पूरा ही नहीं हुआ। आगे उन्होंने नीतीश कुमार पर भी जुबानी तीर छोड़ते हुए कहा कि इनका कोई ठिकाना नहीं कब किधर चले जाए। उन्होंने कहा कि जो भी महागठबंधन से जाता है उन्हें जाने दो वापस बुलाने की कोई जरूरत नहीं तेजस्वी यादव को समझाया। चुनावी भाषण में उन्होंने नौकरी देने के वादे सहित कई और मेनिफेस्टो जनसभा में बताया। टिकट मैं भी मांगने गया था, लेकिन पार्टी शीर्ष नेताओं के यहां से मुझे कहा गया कि कांग्रेस में सिटिंग सांसद का टिकट नहीं काटा जाता है, मैं जानता हूं कि जनता में डा. मो० जावेद को लेकर नाराजगी है लेकिन आपको डॉक्टर मोहम्मद जावेद को नही बल्कि कांग्रेस पार्टी को वोट करना है। लोहागाड़ा में खड़गे की चुनावी सभा में बोले बहादुरगंज के पूर्व विधायक तौसीफ आलम।