किशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया भाजपा जिला कार्यालय का आनलाइन उदघाटन।

23 स्थानों पर कार्यालय का उदघाटन और शिलान्यास एवं 16 स्थानों पर कार्यालय का उदघाटन और 07 स्थानों पर कार्यालय का किया गया शिलान्यास।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, शहरी क्षेत्र के मझिया स्थित जिला भाजपा कार्यालय का उदघाटन रविवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आनलाइन रिमोट का बटन दबाकर किया। जिला भाजपा कार्यालय पिछले वर्ष ही बनकर तैयार हो गया था। लेकिन कोविड संक्रमण के खतरे को देखते हुए उदघाटन में कुछ समय अवश्य लग गए। यह बातें रविवार को भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ने कार्यालय परिसर में कही।उन्होंने कहा कि जिला भाजपा कार्यालय को फूलों से सजाया गया। उदघाटन से पूर्व गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा यज्ञ और हवन कार्यक्रम संपन्न किए गए। जिला भाजपा कार्यालय के विधिवत उदघाटन होने से कार्यकर्ताओं के चेहरे पर खुशी के झलक दिखे। अब जिला स्तरीय सभी कार्यक्रम भाजपा कार्यालय में किए जाएंगे। गौरतलब हो कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा सूबे में कुल 23 स्थानों पर कार्यालय का विधिवत उदघाटन और शिलान्यास किया गया। जिनमें 16 स्थानों पर कार्यालय का उदघाटन और सात स्थानों पर कार्यालय का शिलान्यास किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से उपाध्यक्ष पंकज कुमार साह उर्फ मानु, ज्योति कुमार सोनू, महामंत्री लखन पंडित, राजेश गुप्ता, जय किशन प्रसाद कुशवाहा, किशनगंज प्रभारी मनोज सिंह, नगर अध्यक्ष कुमार विशाल उर्फ डब्बा, नगर महामंत्री अरविद मंडल, अनुपमा ठाकुर, बिजली सिंह, मुकेश, हरि किशोर साह, अंकित कौशिक, मनीष सिन्हा, कोषाध्यक्ष हरि अग्रवाल, लता मोदी, दुर्गा स्वर्णकार, कौशल झा बलवीर सिंह, पंचानंद साह, गौरव गुप्ता, किसलय सिंहा, गोपाल मोहन सिंह, अमर आरोही, लिलेंद्र सिंह, जीवन ठाकुर, रघुवर सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!