ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पटना जी पी ओ में हुआ राष्ट्रीय डाक दिवस का आयोजन

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-राष्ट्रीय डाक दिवस 9 अक्टूबर को पटना जी .पी.ओ. में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि निदेशक, डाक सेवाएँ, बिहार सर्किल, पटना पंकज कुमार मिश्र ने कहा कि पूरा देश “आज़ादी का अमृत महोत्सव” मना रहा है। ऐसे में राष्ट्रीय डाक दिवस का महत्त्व और बढ़ जाता है।

श्री मिश्र ने कहा कि ‘डाक सेवा-जन सेवा’ की भावना के तहत बिहार डाक परिमंडल अपने कर्मचारियों के माध्यम से मानवता की सेवा करना जारी रखा है I डाकिया और ग्रामीण डाक सेवक समाज के वंचित समूहों के लाभ के लिए सरकार के उत्पादों एवं सेवाओं को वितरित करते रहे हैं । मेल और डाक वस्तुओं के वितरण के अलावा , वे लोगों के लिए आवश्यक दवाओं, चिकित्सा संस्थान के लिए उपकरण और यहां तक ​​कि जरूरतमंद लोगों को भोजन,राशन के साथ-साथ ए०ई०पी०एस के तहत नगद राशि का भुगतान ग्राहकों के दरवाजे पर जाकर करते रहे हैं I

आज के कार्यक्रम में स्वंसेवी संस्थान के 15 अतिथियों का भी स्वागत किया गया I नव नियुक्त डाक जीवन वीमा अभिकर्ता जिनको एजेंट कोड का वितरण माननीय मुख्य अतिथि के द्वारा किया गयाI आज पर्यावरण के सुरक्षा हेतु स्वचालित विधुत स्कूटी द्वारा पटना शहर में डाक वितरण का शुभारम्भ निदेशक डाक सेवाएँ(मु.),भारतीय डाक सेवा,बिहार डाक परिमण्डल कार्यालय ,पटना द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया I पटना जी.पी.ओ. बिल्डिंग जो एक हेरिटेज भवन है,को डाक दिवस के मद्देनजर रंग-विरंग प्रकाश से सुशोभित किया गया I

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पवन कुमार, निदेशक पूर्वी प्रक्षेत्र, भागलपुर और नम्रता कुमारी,उप प्राचार्य, महिला इंटर कॉलेज उपस्तिथि रहीI साथ ही पटना ज़ी.पी.ओ. के चीफ पोस्टमास्टर,राश बिहारी राम,उप-चीफपोस्टमास्टर,मनोज कुमार एवं अधिकारी एवं कर्मचारी की मौजूद थे I

आज का दिन विश्व डाक दिवस के रूप में मनाया जाता हैI अक्टूबर 2021 से 16 अक्टूबर 2021 तक राष्ट्रीय डाक दिवस मनाया जायेगा जिसमे 11 अक्टूबर 2021 बैंकिंग दिवस के रूप में, 12 अक्टूबर 2021 डाक जीवन वीमा के रूप में, 13 अक्टूबर 2021 फिलाटेली एवं व्यवसाय विकास दिवस के रूप में एवं 16 अक्टूबर 2021 को मेल्स दिवस के रूप में मनाया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!