राज्य

पितृपक्ष मेला में मुन्ना पंडित ने किया धमाकेदार शुरुआत

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, ::पितृपक्ष के अवसर पर गया में पर्यटन विभाग ने पितृपक्ष मेला 2023 का आयोजन किया है। उक्त मेला 25 सितम्बर से शुरू है और 14 अक्टूबर तक चलेगा। मेला में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए पर्यटन विभाग ने कलाकार चयन समिति द्वारा लिये गये निर्णय के आलोक में कलाकारों को आमंत्रित किया है। उक्त जानकारी वरीय उप समाहर्ता -सह- प्रभारी पदाधिकारी, पर्यटन, गया के सूत्रों ने दी।

विष्णुपद मंदिर प्रांगण में भजन/निर्गुण, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति करने के लिए म्यूजिशियन के साथ शुक्रवार को भाग लेगे के लिए मुन्ना पंडित और उनके सहयोगियों को आमंत्रित किया था।

मुन्ना पंडित उर्फ देवराज मुन्ना ने “अमृत के धार केहू कतनों पिलाई” से धमाकेदार शुरुआत किया। उसके बाद जनता की मांग पर लगातार भजन की लड़ी लगा दिया और एक से एक भजन “एगो माई बिना कैसे करेजवा जुड़ाई ये माई” “तेरे दर पर ओ मेरी मईया तेरे दिवाने आए हैं” “भवरवा के तोहर संग जायी” गाकर लोगों को खूब झुमाया।

मुन्ना पंडित उर्फ देवराज मुन्ना को गायन में गायक राहुल सहनी और वीणा श्री ने साथ दिया और वादन की बागडोर प्रियांशु कुमार, सुधांशु कुमार, बिट्टू कुमार और उपेन्द्र कुमार संभाले हुए था।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!