किशनगंज : 13 मई को व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन, संधि के आधार पर मामलों का होगा निस्तारण।

किशनगंज, 27अप्रैल (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, 13 मई को व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में संधि के आधार पर मामलों के निस्तारण हेतु लोगों की सुविधा के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज रजनीश रंजन ने विभिन्न विभागों के साथ बैठक की। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु चर्चा परिचर्चा की गई। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को सचिव रजनीश रंजन ने सुझाव दिया कि अपने अपने विभाग के वैसे मामले जिन्हें वह राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निपटारा करवाना उचित समझते हैं उन मामलों को चिन्हित करें तथा संबंधित उपभोक्ताओं, व्यक्तियों, पक्षकारों का नाम व पता साथ ही उनका संपर्क संख्या जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज को उपलब्ध कराएं ताकि संबंधित पक्षकारों को ससमय सूचना भेजी जा सके और संबंधित मामलों का निपटारा राष्ट्रीय लोक अदालत में हो सके। सचिव ने यह भी बतलाया की राष्ट्रीय लोक अदालत के दिन से पूर्व काउन्सलिंग की भी व्यवस्था की गई है जो पक्षकार इच्छुक हैं वे काउन्सलिंग का लाभ ले सकते हैं। उक्त बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारी, वन विभाग के अधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी के प्रतिनिधि, श्रम अधीक्षक, माप तौल विभाग के निरीक्षक तथा बीएसएनएल के पदाधिकारी उपस्थित थे।