ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन भारत 2023 मुम्बई में आज दिनांक -16/06/2023 को डाॅ राम चन्द्र पूर्वे, माननीय उप सभापति बिहार विधान परिषद ने भाग लिया एवं “प्रशंसनीय/सराहनीय विधायी व्यवहार ” विषय पर अपने विचार व्यक्त किये।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-अपने विचार व्यक्त करते हुए उप सभापति ने कहा कि विधायक जनता का प्रतिनिधि नही ब्लकि नेता है ।इस हैसियत से सामाजिक विकास के साथ-साथ उन्हे समाज सुधार का भी कार्य करना चाहिए और जनता मे यह विश्वास पैदा करना चाहिए कि हमारे क्षेत्र का विधायक हमारे दुःख-सुख मे हमारे साथ रहते हैऔर क्षेत्र की समस्या को सदन मे उजागर करते है।उन्होंने कहा कि विधायक जनता की सेवा इस रूप मे करे कि जनता उन्हे जाति धर्म से उपर उठकर अपना विधायक चुने। उन्होंने इस बात के लिए चिन्ता व्यक्त किया कि विधायको का विधान सभा की कार्यवाही मे उत्कृष्टता के साथ भागीदारी मे कमी के कारण मतदाताओं पर प्रभाव कम होता जा रहा है जो संसदीय लोकतंत्र के लिए खतरा का विषय बन गया है।

Related Articles

Back to top button