अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
पटना : बिहार में शराबबंदी और क्राइम कंट्रोल करने खुद फील्ड में जाएंगे डीजीपी, फेसबुक फोस्ट पर दी जानकारी..

शराब माफिया और पुलिसवाले हो जाएं सावधान, प्रदेश के दौरे पर निकलेंगे DGP बिहार।
इससे पहले भी डीजीपी गुप्तेश्वर पांडये कई दफा बिहार के अलग-अलग जिलों के थानों में औचक निरीक्षण कर चुके हैं।इस दौरान लापरवाह पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को अपनी आदत में सुधार लाने की हिदायत उन्होंने दी।साथ ही कई लोगों के खिलाफ तो एक्शन भी ले चुके हैं।इस बार भी DGP गुप्तेश्वर पांडेय ऐसे ही दौरे पर निकलने वाले हैं।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय शराबबंदी अभियान और अपराध नियंत्रण की समीक्षा के लिए फील्ड में जाएंगे।इसके साथ ही उनके एजेंडे में सांप्रदायिक सद्भाव भी होगा।इन मसलों पर वह पुलिस अधिकारियों के साथ जहां बैठक करेंगे, वहीं जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों के लोगों से भी बातचीत करेंगे।बिहार के पुलिस महानिदेशक श्री गुप्तेश्वर पांडेय (डीजीपी) ने अपने फेसबुक अकांउट के जरिए इस यात्रा की जानकारी दी है।लिखा है कि मैं शराबबंदी अभियान की समीक्षा के साथ अपराध नियंत्रण और सांप्रदायिक सद्भाव विषय को लेकर बिहार के दौरे पर निकलना चाहता हूं।शुरुआत सीमांचल से करना है।सारे जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से भी किसी माध्यम से संवाद करना चाहता हूं।सीमांचल के सभी भाई बहनों की राय अपेक्षित है।आपको बताते चलें कि फेसबुक पोस्ट में डीजीपी ने यात्रा की तारीख नहीं दी है।बाताया जाता है कि यह अगले तीन-चार दिनों में शुरू होगी।सीमांचल के बाद वह राज्य के दूसरे हिस्सों में भी जाएंगे और समीक्षा के साथ जनप्रतिनिधियों और अन्य संगठनों से जुड़े लोगों से संवाद करेंगे।