12 विभागों का नाम एवं झाँकी का थीम।।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-(i) उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान- बिहार में उद्योग के माध्यम से उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदम
(ii) मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग- मद्य निषेध
(iii) महिला एवं बाल विकास निगम- कामकाजी महिलाओं के लिए ‘‘पालनाघर’’
(iv) पंचायती राज विभाग- सशक्त पंचायत, समृद्ध गॉव
(v) जल संसाधन विभाग- गंगा जल आपूर्ति योजना
(vi) कृषि निदेशालय- कृषि यंत्र बैंक (कस्टम हायरिंग सेंटर)
(vii) कला, संस्कृति एवं युवा विभाग- खेल रहा है बिहार, खिल रहा है बिहार
(viii) पर्यटन निदेशालय- ओढ़नी डैम, बांका
(ix) श्रम संसाधन विभाग- आर्थिक हल, युवाओं को बल
(x) निदेशक-सह-राज्य अग्निशमन पदाधिकारी का कार्यालय – ‘‘अग्नि से सुरक्षा, जान-माल की रक्षा’’
(xi) जीविका- उद्यमिता से आत्मनिर्भरता (महिला उद्यमिता की बही बयार, आत्मनिर्भर हो रहा ग्रामीण परिवार)
(xii) बिहार शिक्षा परियोजना परिषद्- ‘‘अपनी तो पाठशाला-मस्ती की पाठशाला’’