ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
वैश्विक आपदाओं में लगातार सघन दौरा कर रहे बीडीओ..

नालंदा/सोनू कुमार यादव, मुख्यमंत्री जी के गृह जनपद जिला नालंदा के कराय परसुराय प्रखंड में।जांबाज, तेज तर्रार प्रखंड विकास पदाधिकारी नीलेश कुमार वैश्विक नोवेल कोरोना अदृश्य वायरस आपदा महामारी में प्रवासी बिहारी के लिए रात दिन उनके सेवाभाव एवं जरूरी, आवश्यक सामग्री क्वांटिन केन्द्र पर तत्काल मुहैया करवा रहे हैं।प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा अपने कन्ट्रोल रूम से पल पल का जानकारी सभी केंद्रों से त्वरित ले रहे हैं।शिकायत मिलने पर जल्द से जल्द आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाते।सभी प्रवासी बिहारी को न्यायोचित सम्मान देने का कार्य कर रहे हैं कहीं किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जा रहा है। वैश्विक आपदाओं में लगातार सघन दौरा कर रहे हैं।इनके कार्यों से प्रवासी बिहारी खुश हैं।