ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
गडहनी बागर रोड के किनारे लगे जंगल झाड को मुखिया ने कराया साफ

गुड्डू कुमार सिंह :-गडहनी । प्रखण्ड क्षेत्र के काउप पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया मनीषा देवी के सौजन्य से गडहनी बागर रोड के किनारे लगे जंगल झाड को जेसीबी से साफ कराया गया।इस दौरान मुखिया पति संजीत शर्मा ने कहा कि काउप पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने की पहल शुरू कर दी गई है।आज स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत को ध्यान मे रखते हुए करीवा पुल से लेकर धंधौली गाँव तक रोड किनारे लगे जंगल झाड की साफ सफाई कराई गई।उन्होने पंचायत की जनता को सन्देश दिया कि फिलहाल सपथ ग्रहण नही हुआ है अभी जो कुछ भी हमसे संभव है हम कर रहे हैं शपथ ग्रहण के बाद और विकास कार्य में तेजी आएगी।