किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : एशियन जूनियर शतरंज हेतु मुकेश जमशेदपुर रवाना

इस एशियन जूनियर शतरंज प्रतियोगिता में बांग्लादेश, श्रीलंका, कजाखस्तान, इंडोनेशिया सहित अन्य एशियाई राष्ट्रों से कुल 61 रेटेड खिलाड़ीगण भाग ले रहे हैं

किशनगंज, 05 सितंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, गुरुवार से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कंपलेक्स जमशेदपुर (झारखंड) में टाटा स्टील जूनियर चेस चैंपियनशिप-2023 प्रारंभ है, जिसका समापन 16 सितंबर को होगा। इस गौरवशाली प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु अपने जिले के खिलाड़ी मुकेश कुमार मंगलवार को अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए।खिलाड़ी को संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डा० राजकरण दफ्तरी एवं नव मनोनीत उपाध्यक्ष निशान सिंह ने रवाना किया। इस मौके पर निशांत सिंह ने कहा की जिला शतरंज संघ अपने जिले के खिलाड़ियों को तराशकर उन्हें आगे बढ़ाने में पिछले 27 वर्षों से लगातार बेहतरीन कार्य कर रहा है। अतः समाज के सभी खेल प्रेमी सक्षम लोगों को स्वत: आगे बढ़कर इस अभियान में अपना योगदान सुनिश्चित करने का प्रयास करना चाहिए ताकि एक स्वस्थ एवं सुंदर समाज का निर्माण संभव हो सके।मौके पर मौजूद संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा खिलाड़ी के कोच कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि इस एशियन जूनियर शतरंज प्रतियोगिता में बांग्लादेश, श्रीलंका, कजाखस्तान, इंडोनेशिया सहित अन्य एशियाई राष्ट्रों से कुल 61 रेटेड खिलाड़ीगण भाग ले रहे हैं। इसके शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी का रेटिंग 2486 है। जबकि हमारे मुकेश कुमार 1584 रेटिंग के साथ इस समय 53वें में पायदान पर अवस्थित हैं। इस उच्च कोटि की शतरंज प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने हेतु संघ के नव मनोनीत संरक्षक भाजपा के जिलाध्यक्ष सुशांत गोप, उपाध्यक्षगण यथा राकेश जैन, आशिया खातून, मनोज मजूमदार, नवीन कुमार सिंह, बासुकीनाथ गुप्ता, विशाल जैन, एजाज सोहेल, सुरोजीत दास, पूर्ण कुमार सिंह के साथ-साथ दर्जनों पुराने पदाधिकारियों ने भी खिलाड़ी को अपनी-अपनी ओर से शुभकामनाएं प्रदान की हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!