अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मुजफ्फरपुर : जिले में अब तक कोरोना से जंग जीतने वालों की संख्या 34, जबकि 1 संक्रमित की मौत..

  • मुजफ्फरपुर जिले में कोरोना पॉज‍िटिव 32 नए मामले सामने आए, जिले में आंकड़ा 110 पर पहुंचा।
  • जिले में एक कोरोना संक्रमित की मौत, मरने के बाद कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया शख्स।
  • दिल्ली से 1 जून को अपनी पत्नी के साथ मुजफ्फरपुर लौटा था शख्स।

दिनांक-06.06.2020 काे एक साथ 32 नए काेराेना मरीज संक्रमित मिले हैं।इसमें सरैया प्रखंड के क्वारेंटाइन सेंटर से सर्वाधिक 13 मरीज मिले हैं।32 नए मरीज में 02 महिला भी शामिल है।इसमें एक कटरा के 51 वर्षीय प्रवासी की माैत हाे गई है। नए संक्रमिताें में सरैया के 13, बाेचहां के 7, पारू के 7, कटरा के 2 और गायघाट, सकरा व साहेबगंज के 1-1 शामिल हैं।

सदर अस्पताल के एसीएमओ विनय कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से तय प्राेटाेकाॅल के तहत उसका दाह संस्कार किया जाएगा।शनिवार देर शाम एसकेएमसीएच के पाेस्टमार्टम हाउस से उसका शव निर्धारित बैग में पैक कर परिजनों के हवाले करने के लिए रख दिया गया था।पर, देर शाम परिजन शव छाेड़कर घर चले गए।जिले में काेराेना संक्रमण से इस पहली माैत के बाद जिले में हड़कंप है।मुजफ्फरपुर/अविनाश कुमार, कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहे बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में लगातार कोविड-19 का खतरा बढ़ता जा रहा है।शनिवार को जिले में कोरोना पॉज‍िटिव के 32 नए मामले सामने आए हैं।इसी के साथ जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 110 पर पहुंच गया है।जबकि 1 संक्रमित की मौत भी हो गई है।मिली जानकारी के मुताबिक, 51 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ 1 जून को दिल्ली से वापस आया था। उन्हें कटरा मध्य विद्यालय में क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था। तबीयत खराब होने के बाद प्रखंड हेल्थ कोरनटाइम केंद्र में वे अपने पत्नी के साथ रह रहे थे, जहां स्थानीय पीएचसी द्वारा उनका इलाज चल रहा था।4 जून को रात में सदर अस्पताल में भर्ती हुए।05 जून को सुबह लगभग 7:00 बजे इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।2 जून 2020 को उनका और उनकी पत्नी का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था, जिसका रिपोर्ट आज यानी 06 जून को 5:00 बजे मिली।रिपोर्ट में मृतक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।उनकी पत्नी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत मृतक का अंतिम संस्कार किया जाएगा।सरकार द्वारा सहायता राशि के रूप में चार लाख की राशि उनके परिजन को उपलब्ध कराई जाएगी।उनकी पत्नी को मेडिकल टीम द्वारा आइसोलेट करने की प्रक्रिया की जा रही है।आपको बताते चले कि शनिवार को बिहार में देर रात 86 नए कोरोना वायरस के केस की पुष्टि हुई है।इसी के साथ राज्य में मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 4,831 पर पहुंच गया है।इससे पहले आज एक साथ 147 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button