चुनाव वंशवाद और उग्रवाद तथा विकास और राष्ट्रवाद के बीच है !…

रणजीत कुमार सिन्हा बिहार विधान सभा के चुनाव के प्रचार अभियान के दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे0 पी0 नड्डा जी ने आरा में और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी ने कैमूर में जो बातें कहीं हैं उसपर, सामान्य मतदाताओं को गंभीरता से विचार करना बहुत जरूरी है। जे0 पी0 नड्डा जी ने तो सही ही कहा है कि माले ने राजद को हाईजेक कर लिया है I यह बात सही है कि जिस माले का कोई अस्तित्व ही नहीं रह गया था, उसको राजद ने जरूरत से ज्यादा सीटें दी है। यह तो उग्रवाद को बढ़ाने की ही कारवाई है। लालू जी के शासन काल में जिस तरह से नक्सलवाद फैला, नरसंहार बढ़ा वह तो सबने देखा ही था। योगी आदित्यनाथ जी ने भी सही ही कहा है कि एक तरफ जहाँ हम विकास की बात करते हैं, दूसरी तरफ महागठबंधन के लोग जाति और वंशवाद की बात करते हैं । जनता को इसमें यह तो चुनना ही पड़ेगा कि कौन सा मार्ग उचित है।