ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

श्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार द्वारा आज दिनांक 24 मई, 2023 को इंदिरा गाँधी आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना के निकट पिलर नं0-65 के पास नीरा विक्रय केन्द्र का उद्घाटन किया गया…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:- यह विक्रय केन्द्र जीविका द्वारा संचालित किया जा रहा है जिस पर नीरा तथा नीरा उत्पाद से संबंधित सामग्रियों की विक्री होगी ।

इंदिरा गाँधी आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना के निकट इस विक्रय केन्द्र के प्रारंभ होने से अस्पताल में आने वाले रोगी तथा उनके सहयोगीगण नीरा प्राप्त कर सकेगें । इस अवसर पर माननीय मंत्री ने बताया कि नीरा बहुत ही स्वास्थ्य वर्द्धक एवं लाभदायक पेय है । नीरा बहुत ही गुणकारी है तथा सेहत के लिए भी लाभकारी है । बिहार में नीरा की लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है तथा इसके प्रति आमजनों की रूचि में वृद्धि हुई है ।

आंकड़ा के मुतविक वित्तीय वर्ष 2022-23 में 75 लाख 18 हजार लीटर एवं वित्तीय वर्ष 2023-24 में 73 लाख 59 हजार लीटर नीरा की विक्री राज्य में हुई है । केवल पटना जिले में वर्ष 2022-23 में 104 नीरा विक्रय केन्द्र संचालित थे तथा 2 लाख 93 हजार 440 लीटर नीरा की विक्री हुई थी । वित्तीय वर्ष 2023-24 में 225 नीरा विक्रय केन्द्र संचालित हैं तथा आज की तिथि तक 3 लाख 80 हजार 856 लीटर नीरा की विक्री पटना में हुई है। इस प्रकार प्रतिदिन औसतन 18 हजार लीटर नीरा की विक्री हो रही है । 15 जूलाई, 2023 तक 6 लाख 4 हजार लीटर नीरा की विक्री का लक्ष्य रखा गया है।

Related Articles

Back to top button