राज्य
नवादा जिला JDU कमिटि में महासचिव के पद पर श्री प्रियरंजन सिंह ओड़ो एव विनय साब नारदीगंज को जिला अध्यक्ष मुकेश विधार्थी द्वारा पत्र देकर मनोनित किया गया।…

रजनीश कांत /इसके लिए जिला अध्यक्ष उपाध्यक्ष जयशंकर चन्द्रवंशी, राजीव रंजन, नारदीगंज प्रखण्ड अध्यक्ष जयराम प्रसाद कुशवाहा, SC, ST प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष जय देवनन्दन माझी एंव नारदीगंज प्रखण्ड के उपाध्यक्ष संजय कुमार कुशवाहा, विनोद चौधरी, रवि रंजन, विक्की कुमार एवं अन्य JDU नेताओं ने बहुत बहुत बधाई एवं शुभकाता दीये।