ठाकुरगंज : जदयू के पूर्व मंत्री नौशाद आलम ने विकास कार्यों पर की चर्चा, कहा मैं जनता का सेवक हूं और सेवक बनकर ही रहना चाहता हूं..

किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, जदयू के पूर्व विधायक सह जदयू जिलाध्यक्ष नौशाद आलम ने बुधवार को केवल सच संवाददाता फरीद अहमद से विकास कार्यों पर चर्चा की। नौशाद आलम ने कहा कि सड़क पुल पुलिया सहित कई अह्म विकास कार्य उनके कार्यकाल में हुआ। उन्होंने बताया कि जहां सड़के बनाना मुमकिन नहीं था वहां भी उनके कार्यकाल में सड़कों का जाल बिछाया गया। उन्होंने कहा की मैंने जिस कार्य के लिए सरकार से मांग की है और जिस कार्य को मैंने किया है उसका मेरे पास डॉक्यूमेंट्री प्रूफ है। अगर कोई कहता है कि किसी भी विकास कार्य में किसी का योगदान है तो वह भी डॉक्यूमेंट्री प्रूफ दिखाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी योजना को धरातल पर लाने के लिए मैंने कई बार ज्ञापन लिखकर सरकार के समक्ष दिया तब जाकर आज ठाकुरगंज में विकास देखने को मिल रहा है। मैं जनता का सेवक हूं और सेवक बनकर ही रहना चाहता हूं।