District Adminstrationताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : सांसद की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में दिशा की बैठक आयोजित। केंद्र एवं राजकीय योजनाओं की हुई समीक्षा।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, सांसद डॉ मो० जावेद आजाद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवम् अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक जिला परिषद सभागार में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय योजनाओं, केंद्र की सहायता से संचालित राजकीय योजनाओं की समीक्षा की गई। ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की समीक्षा की गई तथा पिछले बैठक में दिए गए निर्देश का अनुपालन पर गहन चर्चा हुई। इसी प्रकार विभिन्न विभाग यथा बाढ़ नियंत्रण एवम् जल निस्सरण, शिक्षा, अल्पसंख्यक कल्याण, ग्रामीण कार्य, पथ निर्माण, कृषि, आपूर्ति, नगर परिषद, विद्युत, स्वास्थ्य, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, परिवहन, खनन, आईसीडीएस, जिला योजना, बीएसएनएल से संबंधित पूर्व बैठक में निर्गत निर्देश व वर्तमान कार्यों व आगामी कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा हुई। माननीय अध्यक्ष-सह-सांसद ने बैठक में सुझाव दिया कि सदस्य सचिव-सह-जिलाधिकारी जन प्रतिनिधियों से प्राप्त परामर्श व आवेदनों पर संज्ञान लेकर उस पर अवश्य कार्रवाई करें क्योंकि आम जनता की समस्याओं को ही प्राय: लाया जाता है। पंचायत आम निर्वाचन 2021 के कारण दिशा की बैठक में विलम्ब की सूचना दी गई। बैठक में माननीय सदस्यों द्वारा किशनगंज के विभिन्न प्रखंडों में बाढ़ निस्तारण के संबंध में तटबंधों की मरम्मती, भू-अर्जन, कटाव निरोधक कार्य, वर्षा जल निकासी, ड्रेनेज का मामला लाया गया। माननीय सदस्यो ने बाढ़ की विभीषिका से बचाव हेतु समाधान, कटाव निरोधक कार्य और बाढ़ के समय प्रभावित लोगो को राहत अनुदान, आवश्यक सामग्री उपलब्धता सुनिश्चित कराने का सुझाव दिया। कतिपय स्थानों पर त्वरित कार्य करवाने हेतु सूची बैठक में रखी गई। ठाकुरगंज माननीय विस सदस्य ने अठगछिया पंचायत के गोरुमारा नदी कटाव से पीड़ित लोगो को लंबित राहत राशि का मुद्दा, महानंदा बेसिन आदि पर सदन को अवगत कराया। इस संबंध में डीएम सह सदस्य सचिव ने संबधित पदाधिकारी व कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया। इसी क्रम में पुल निर्माण, सड़क मरम्मत आदि की जानकारी मिलने पर पुल निर्माण निगम और पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारियों को सदस्य सचिव के द्वारा निर्देशित किया गया। सर्व प्रथम डीडीसी मनन राम ने ग्रामीण विकास पर जानकारी देते हुए बताया कि लगभग सभी स्कीम में किशनगंज जिला उच्च रैंकिंग में है। मनरेगा में 2021-22 में निर्धारित 4469220 मानव सृजन के लक्ष्य के विरुद्ध 2828527 मानव दिवस का सृजन किया गया है अर्थात 63 प्रतिशत उपलब्धि है। एलएसबीए अन्तर्गत सभी पंचायत में दो दो सामुदायिक स्वच्छता परिसर अर्थात् 252 का निर्माण पूर्ण होने के उपरांत समुदाय को हस्तांतरित कर दिया गया है। जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत सोखता निर्माण (1271पूर्ण), सार्वजनिक तालाब, पौधारोपण (लक्ष्य 302400 के विरुद्ध पूर्ण) और नव निर्मित जल संचयन को स्थानीय लोगो के जीविकोपार्जन से जोड़ने हेतु जीविका को हस्तांतरित करने, आवास योजना पर विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक में चर्चा परिचर्चा के दौरान शिक्षा विभाग के कार्यों की जानकारी व पिछले बैठक का अनुपालन पर प्रस्तुति जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दी। उनके द्वारा बताया गया कि प्रायः सभी विद्यालय कोविड काल के बाद प्रारंभ हो चुके है। सभी पंचायतों में हाई स्कूल की व्यवस्था कर दिए जाने, डीएम के निर्देशानुसार सभी प्रखंडों में कुल 38 आदर्श स्कूल प्रारम्भ करने, उन्नयन बिहार कार्यक्रम के तहत स्मार्ट कक्षा जिला के 142 विद्यालयों में सुचारू रूप से बड़े एलइडी स्क्रीन पर चलाने, 100 विद्यालयों में बाला कक्षा संचालन की व्यवस्था की जानकारी दी गई। 19 भूमिहीन विद्यालय के लिए भू-अर्जन, छात्रवृति वितरण, एमडीएम योजना और कोविड वैक्सीनेशन में शिक्षा विभाग के सहयोग कार्य पर सभी सदस्यों को विस्तार से बताया गया।माननीय सांसद ने उर्दू शिक्षक और शिक्षा की गुणवत्ता पर परामर्श दिया।  डीएम ने माननीय लोस सदस्य से प्राप्त सुझाव को पूर्ण करवाने का निर्देश डीईओ को दिया गया। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से संबंधित एमएसडीपी सम्प्रति पीएम जनविकास कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री स्व रोजगार ऋण योजना, मुख्यमंत्री मुस्लिम महिला परित्यकता योजना, मदरसा सुदृढ़ीकरण योजना पर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा हुई। सहायक निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार ऋण योजना में प्राप्त आवेदन, जिसकी स्क्रुटनी, सत्यापन, स्वीकृति उपरांत लाभुक को एग्रीमेंट बुक हस्तांतरित किया गया है।परित्यकता महिलाओं को ₹25000/ का लाभ दिलाने हेतु कार्य पर जानकारी दी। किशनगंज एमएसडीपी से आच्छादित है, ज्यादा से ज्यादा लाभ योग्य व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा। कृषि विभाग से संबंधित उर्वरक कालाबाजारी पर जिला कृषि पदाधिकारी ने जानकारी दी कि इस पर छापामारी सम्बद्ध त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषी विक्रेताओं पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई करने एवम् जांच सतत रूप से की जा रही है। किसानों को विभिन्न योजना व कृषि जानकारी हेतु कृषक चौपाल, किसान सलाहकार द्वारा जानकारी देना, बीज व खाद ससमय वितरण का लगातार अनुश्रवण किया जा रहा है। माननीय अध्यक्ष और सदस्य ने उर्वरक उपलब्धता सुनिश्चित करने, ससमय कृषि बीज वितरण और कृषकों की समस्यो पर त्वरित कार्रवाई का सुझाव दिया। डीएम सह सदस्य सचिव ने संबध पदाधिकारी को अविलंब मामले पर कार्रवाई का निर्देश दिया। आपूर्ति संबंधित मामले में जन वितरण प्रणाली के दुकान के अनुज्ञप्ति निर्गत किए जाने पर लंबित मामलो की समीक्षा हुई, जिसे सदस्य सचिव सह डीएम ने त्वरित निष्पादन का आश्वासन दिया। नगर परिषद से संबंधित मामलो पर किशनगंज में अतिक्रमण मुक्त अभियान, पार्किंग, आवारा पशु की समस्या पर कृत कार्रवाई नगर परिषद किशनगंज के उपस्थित पदाधिकारी ने विस्तार से बताया। जिलाधिकारी ने नगर निकाय टास्क फोर्स के गठन व इसकी बैठक में निराकरण पर हुए निर्णय से सदन को अवगत कराया। इसी प्रकार बहादुरगंज व ठाकुरगंज नगर पंचायत की समस्याओं पर किए जा रहे समाधान और समाधान पर चर्चा हुई। विद्युत विभाग से संबंधित बिजली उपलब्धता पर नियमानुसार कार्रवाई का निर्देश प्राप्त हुआ। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में बंद पड़े उप स्वास्थ्य केंद्र मामला लाया गया, जिस पर नियमानुसार अधियाचना व जांच का निर्देश प्राप्त हुआ। डीएम सह सदस्य सचिव ने बताया हाल ही में सदर अस्पताल किशनगंज में सीटी स्कैन की व्यवस्था, सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से सदर अस्पताल, किशनगंज में ट्रामा सेन्टर की स्थापना, डिजिटल एक्स रे, डायलिसिस की व्यवस्थ, ब्लड बैंक, लेबर रूम की व्यवस्था कर दी गई है तथा कोविड वैक्सीनेशन की तैयारियो पर विस्तृत जानकारी सदस्य सचिव सह डीएम डॉ आदित्य प्रकाश ने दी। कोविड वैक्सिनेसन और कोविड जांच पर विस्तृत जानकारी सिविल सर्जन के द्वारा दी गई। टेस्टिंग, ट्रेकिंग ट्रीटमेंट और वैक्सिनेशन की रणनीति पर विस्तार से अवगत करवाया गया। टीका के प्रति लोगो को जागरूक करने हेतु जागरूकता अभियान, अपील, बैनर पोस्टर, कोविड टास्क फोर्स, जिला कम्युनिकेशन टास्क फोर्स का गठन आदि पर सदस्यो को अवगत कराया गया। सभी सदस्य ने लोगो से बढ़ चढ़ कर कोविड टीकाकरण करवाने की अपील की। बैठक में संभावित तीसरी कोरोना की लहर के आलोक में की जा रही तैयारियो, ऑक्सीजन प्लांट अधिष्ठापन से भी स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों ने अवगत करवाया। खराब एंबुलेंस के संबंध में मरम्मती तथा कर्मियो की पर्याप्त प्रतिनियुक्ति का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया। एनएचएआई के प्रतिनिधि को संबंधित सड़क निर्माण में विलम्ब पर खेद प्रकट करते हुए शीघ्र पूर्ण करने, फरिंगोला व रामपुर चेक पोस्ट पर लग रहे जाम पर समाधान हेतु प्रतिवेदन के लिए निर्देश दिया गया। आईसीडीएस, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, योजना विभाग की कार्यों पर चर्चा हुए। उक्त बैठक में माननीय अध्यक्ष -सह- सांसद डॉ जावेद के अतिरिक्त बहादुरगंज, कोचाधामन और ठाकुरगंज एमएलए, वीसी के माध्यम से सभी प्रखण्ड प्रमुख, डीएम-सह-सदस्य सचिव, डॉ आदित्य प्रकाश, अपर समाहर्त्ता, डीडीसी, जिला स्तरीय पदाधिकारी, वीसी के माध्यम से सभी बीडीओ उपस्थित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button