राज्य
पूर्व एमएलसी के पुत्र की मौत पर शोकसभा…
गुड्डू कुमार सिंह तरारी ।पूर्व एमएलसी हुलास पाण्डेय के14 वर्षीय पुत्र अक्षत कुमार के मौत पर सोमवार को तरारी प्रखण्ड मुख्यालय में समाजिक कार्यक्रता व जन प्रतिनिधियो ने शोक सभा का आयोजन किया।समाजसेवी विरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में मृत आत्मा की श्तांति को ले उपस्थति समाजसेवीयो व जनप्रतिनिधियों ने दो मिन्ट का मौन धारण कर श्रद्धाजली दी।कहा की इस दुख की घड़ी में तरारी की तमाम जनता व जनप्रतिनिधी साथ खडे है।मौके पर विरेन्द्र सिंह ,डुमरियाँ मुखिया शिवशंकर सिंह ,उपमुखिया ,विक्की सिंह डुमरियां चन्दन बबुआन बृजकिशोर सिंह ,जयन्त सिंह ,भीम सिंह,उमेश सिंह ,विन्धाचल पासवान,पप्पू सिंह संतोष मेहता,राजेन्द्र यादव,राजेश मेहता ,घनलाल राम समेंत सैकडो लोग शामिल थे।