Uncategorized

मोतिहारी पुलिस ने पाई सफ़लता, इस सप्ताह सैकड़ों गिरफ्तारियां के साथ हजारों ली शराब तथा मादक पदार्थों की बरामदगी*

*
रिपोर्ट:- श्रीधर पाण्डेय

जिसके इरादे बुलन्द हो, जिसके
कार्य में ईमानदारी एवं कर्मठता
झलकता हो जो 24 घण्टे आवाम
को सुरक्षा के लिए जागता हो, जो अपराधियों के लिए काल हो वैसे ही आईएएस समाज में विशिष्ट स्थान रखते हैं। ऐसे ही एक शख्स
आज सुर्खियों में है और वह नाम है 2015 बैच के बिहार कैडर कांतेश कुमार मिश्र का।मूलरूप से बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले श्री मिश्र ने जहाँ भी रहे हो वहाँ सुर्ख़ियों में रहे चाहे सिवान हो,पटना ग्रामीण एसपी के रूप में हो या औरंगाबाद एसपी और अब मोतिहारी। सभी
जगह कम्युनिटी पुलिसिंग के बदौलत अपराधियों पर कहर बनकर टूटते हैं इनके कार्यों को देखते हुए बिहार सरकार ने
पुलिस के लिए चुनौतिपूर्ण के रूप माना जाने वाला मोतिहारी की कमान कांतेश कुमार मिश्र के जिम्मे सौपी हैं। अपने सेवा के काल में हमेशा से चर्चा में रहे श्री मिश्र चुनौतियों को स्वीकार कर उसके प्रति वफादारी से कार्य करने के साथ-साथ विधि-व्यवस्था एवं शांति का माहौल तैयार करना प्राथमिकताओं में हैं एवं मुख्यमंत्री
की महत्वपूर्ण महत्वाकांक्षी योजना शराबबंदी को पूर्ण रूपेण नकेल कसने के लिए पूरी
तरह चौकस हैं।


मोतिहारी पुलिस द्वारा विभिन्न कांडों में संलिप्त कुल 46 गिरफ्तारियाँ जिसमें दहेज हत्या के 02, हत्या का प्रयास के 04, आर्म्स एक्ट के 03, एससी/एसटी एक्ट के 03, महिला प्रताड़ना के 01 आरोपी, 08 वारंट निष्पादन; साथ ही, 02 देशी कट्टा, 02 कारतूस, 02 बाइक व 09 मोबाइल बरामद; यातायात नियमों के उल्लंघन में ₹18,500/- शमन राशि की वसूली हैं।

जबकि राजापुर थानान्तर्गत प्राप्त आसूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी के क्रम में 01 शराब तस्कर को 348 ली विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज़ की गई है।

संग्रामपुर थानान्तर्गत शराब तस्करों के विरुद्ध आसूचना संकलन व अभियान चलाते हुए छापामारी के क्रम में 10,000 ली अर्धनिर्मित पास (शराब बनाने की सामग्री) बरामद कर विनष्ट किया गया।
विगत दिवस मद्यनिषेध क्रियान्वयन हेतु दरपा, कुण्डवाचैनपुर, ढाका, चिरैया, शिकारगंज, रामगढ़वा , मुफ्फसिल और बंजरिया थाना में शराब विनिर्माण/आपूर्ति/वितरण के अड्डों पर छापामारी, 21 गिरफ्तार, 298 ली शराब बरामदगी, 01 गैस सिलेंडर व 01 शराब निर्मित उपकरण जब्त किया गया।

विगत दिन कुल 60 गिरफ्तारियाँ जिसमें हत्या के 01, हत्या का प्रयास के 04, आर्म्स एक्ट के 01, एससी/एसटी एक्ट के 02, NDPS एक्ट के 03, पॉक्सो एक्ट के 01 आरोपी, 22 वारंट निष्पादन; साथ ही, 01 देशी कट्टा, 8.9 किग्रा ड्रग्स व 01 मोबाइल बरामद; यातायात नियमों के उल्लंघन में ₹8,000/- शमन राशि की वसूली की गई

ढाका थानांतर्गत प्राप्त आसूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गठित विशेष टीम द्वारा छापामारी के क्रम में बस में बैठे 03 तस्करों को 8.9 किग्रा ट्रमाडोल युक्त नशीली पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज़ की गई ।

मोतिहारी पुलिस द्वारा विगत दिवस कुल 51 गिरफ्तारियाँ जिसमें हत्या के 01, हत्या का प्रयास के 06, आर्म्स एक्ट के 03, NDPS एक्ट के 02, महिला प्रताड़ना के 03 आरोपी, 13 वारंट निष्पादन; साथ ही, 02 देशी कट्टा, 01 कारतूस, 39 किग्रा गांजा, 1.44 किग्रा चरस, 02 बाइक व 02 मोबाइल बरामद; यातायात नियमों के उल्लंघन में ₹12,500/- शमन राशि वसूली हैं।

मोतिहारी पुलिस द्वारा प्राप्त आसूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गठित विशेष टीम द्वारा हरसिद्धि थानांतर्गत कुछ अपराधकर्मियों द्वारा एक बड़ी घटना को अंजाम देने के क्रम में 04 अपराधकर्मी को 02 देशी लोडेड कट्टा, 04 9mm कारतूस, 1.44 किग्रा मादक पदार्थ व 02 बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधकर्मी मोतिहारी जिलान्तर्गत व गोपालगंज जिलान्तर्गत में हुई लूट की घटना में मुख्य आरोपी थे। साथ ही, गिरफ्तार अपराधकर्मी मोतिहारी जिलान्तर्गत विभिन्न थानों में हुई लूट के कांडो में भी आरोपी थे।

हरिसिद्धि थानांतर्गत हुए हत्याकांड में त्वरित कार्रवाई; एफ•एस•एल• एवं श्वान दस्ता के वैज्ञानिक अनुप्रयोग से महज 24 घंटे में ही उद्भेदन एवं 1अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई।

मोतिहारी पुलिस द्वारा विगत दिवस कुल 46 गिरफ्तारियाँ जिसमें हत्या का प्रयास के 09, आर्म्स एक्ट के 01, पॉक्सो एक्ट के 03 आरोपी, 06 वारंट निष्पादन; साथ ही, 01AKM-47 राईफल, 01 9mm विदेशी पिस्टल, 45 चक्र गोली, 02 मैगजीन, 06 वाकीटाकी, 03 बाइक व 01 मोबाइल बरामद; यातायात नियमों के उल्लंघन में ₹8,500/- शमन राशि की वसूली हैं ।

Related Articles

Back to top button