भोजपुर

आरा : अनशन पर बैठे माता – पिता का टूटा भरोसा, दो साल पहले की गई थी बेटे की हत्या पर अब तक गिरफ्तारी नहीं…

गुड्डू कुमार सिंह आरा : कानून के राज की दुहाई देने वाले इस राज्य में लोगों को न्याय के लिए अनशन करना पड़ रहा है। अपने बेटे के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए बुजुर्ग माता-पिता को अनशन पर बैठना पड़ा है। हाल यह है कि दो साल में तीन बार अनशन किया गया, फिर भी अब तक किसी आरोपित को गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। ऐसे में अब बुजुर्ग मां-बाप का कानून से भरोसा टूट गया है। भोजपुर पुलिस से भी किसी तरह की आस नहीं रह गयी है। इसे लेकर बुजुर्ग मां-बाप ने डीजीपी को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है।

वहीं अनशन पर बैठे बैजनाथ पांडेय और उनकी पत्नी रति देवी की जिद है कि न्याय लेकर रहेंगे या फिर अपनी जान दे देंगे। इस मामले में सबसे हैरत की बात यह है कि 24 दिन से अनशन जारी रहने के बावजूद कोई भी सीनियर अधिकारी हाल जानने नहीं पहुंच सका है। हालांकि स्थानीय थानेदार सुदेह कुमार मेडिकल टीम के साथ पहुंचे थे और अनशन पर बैठे दंपती के स्वास्थ्य की जांच की गयी।

यह दर्द भरी कहानी अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के डोमन डिहरा गांव निवासी बैजनाथ पंडेय और उनकी पत्नी रति देवी की है। बताया जा रहा है कि डोमनडिहरा गांव निवासी बैजनाथ पांडेय के बेटे अमित पाडेय की 04 मई, 2018 को हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में गांव के ही कुछ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। लेकिन, अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

बेटे के हत्यारों की गिरफ्तारी को ले बैजनाथ पांडेय और उनकी पत्नी रति देवी तीसरी बार अनशन पर बैठे हैं इससे पहले भी दो बार अनशन कर चुके हैं। लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है ऐसे में सवाल उठ या है कि आखिर पुलिस किस कारण से आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है।

अनशन पर बैठे बैजनाथ पांडेय और उनकी पत्नी का कहना है कि गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति में पहले भी दो बार अनशन किया गया था दोनों बार अधिकारियों द्वारा जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन तो दिया गया लेकिन हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका। इस कारण एक बार फिर अनशन शुरू किया गया है। इस बार निर्णायक अनशन किया जायेगा। अब देखना है कि नये पुलिस कप्तान हरकिशोर राय के शासन काल में बुजुर्ग माता-पिता को न्याय मिल पाता है या नहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!