किशनगंज : NQAS प्रमाणीकरण की तैयारी में जुटा मोतिहारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर
सिविल सर्जन और जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने किया संयुक्त निरीक्षण, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में एक अहम कदम

किशनगंज,27अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले का मोतिहारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (HWC) अब राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (NQAS) के प्रमाणीकरण की दिशा में तेज़ी से अग्रसर है। इसी क्रम में सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक-सह-प्रभारी डीक्यूएसी सुमन सिन्हा ने बुधवार को संयुक्त रूप से केंद्र का निरीक्षण किया।
निरीक्षण का उद्देश्य केंद्र की तैयारियों का आकलन करना तथा प्रमाणीकरण के लिए आवश्यक मापदंडों की पूर्ति सुनिश्चित करना था।
स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का किया गया गहन मूल्यांकन
निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, आवश्यक उपकरणों की स्थिति, दवा भंडारण, मरीजों की बैठने की व्यवस्था, स्वच्छता, एवं दस्तावेजीकरण जैसे पहलुओं की विस्तृत समीक्षा की गई। टीम ने स्वास्थ्यकर्मियों से सीधी बातचीत कर सेवाओं की गुणवत्ता और चुनौतियों की जानकारी भी प्राप्त की।
“मॉडल केंद्र के रूप में उभर रहा है मोतिहारा HWC”
निरीक्षण के उपरांत सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने कहा कि, “मोतिहारा HWC जिले के लिए एक मॉडल हेल्थ सेंटर के रूप में उभर रहा है। NQAS प्रमाणीकरण मिलने से इसकी सेवाएं और सुदृढ़ होंगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को बेहतर, भरोसेमंद और समय पर स्वास्थ्य सेवा मिलेगी।”
उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों एवं संबंधित अधिकारियों को शेष तैयारियों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।
“निरीक्षण से मिली खामियों को जल्द किया जाएगा दूर”
जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. मुनजिम ने बताया कि, “यह निरीक्षण NQAS प्रमाणीकरण की दिशा में एक अहम पड़ाव है। जो कमियां सामने आई हैं, उन्हें तत्काल दूर कर लिया जाएगा ताकि 29 अगस्त को होने वाले राष्ट्रीय स्तर के मूल्यांकन में केंद्र को प्रमाणीकरण प्राप्त हो सके।”
उन्होंने यह भी बताया कि जिला स्तरीय टीम लगातार मॉनिटरिंग और फॉलोअप कर रही है, ताकि तैयारियों में कोई कमी न रहे।