ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

नम आँखों ने हरदिल अज़ीज़ IPS प्राणतोष कुमार दास को बिहार पुलिस मुख्यालय में दी बेहद सम्मानजनक विदाई।।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-पटना: बिहार में इस साल 2022 में आधा दर्जन से अधिक आईपीएस अधिकारी रिटायर होने वाले हैं। इस सूची में सूबे के वर्त्तमान डीजीपी का भी नाम शामिल है। सेवा विस्तार मिलने के बाद अब प्रदेश के डीजीपी IPS एस के सिंघल इस साल (2022) दिसंबर में रिटायर कर जाएंगे। वहीं पांच डीआईजी समेत आईजी रैंक के पुलिस अधिकारी भी इसी साल रिटायर करने वाले हैं।
इसी कड़ी में आज यानी 31 जनवरी 2022 को हाल में ही डीआईजी से आइजी में प्रमोट किये गये सूबे के चर्चित आइपीएस प्राणतोष कुमार दास पुलिस सेवा से रिटायर हो गए।अपने लंबे व बेदाग कैरियर में राजधानी की ट्रैफिक को सुचारू रखने में अपनी अदम्य ऊर्जा संग सदैव तत्पर रहे श्री पी के दास सर आम हो या खास सब के बीच बेहद लोकप्रिय रहे। अपनी जनसुलभता और बेहद सौम्यता भरी व्यवहार कुशलता से आम लोगो समेत पुलिस विभाग में भी बेहद लोकप्रिय रहे। इस अवसर पर हरदिल अज़ीज़ IPS प्राणतोष कुमार दास को बिहार पुलिस मुख्यालय में DGP महोदय समेत तमाम पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में बेहद सम्मानजनक विदाई दी गई। इस अवसर पर सभी ने उनके साथ अपने अनुभव को शेयर किया साथ ही उनको शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!