अररिया : एसडीओ ने की पंचायत सचिव व विकासमित्रो के साथ समीक्षात्मक बैठक..

24 घंटा के अंदर राशन कार्डों का सत्यापन करने का दिया निर्देश।
अररिया/अब्दुल कैय्युम, अररिया जिला के प्लासी प्रखंड के सभागार में रविवार को एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर की अध्यक्षता में पंचायत सचिव व विकास मित्रों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नन जीविका द्वारा जमा किये गए राशन कार्डों की समीक्षा की गई।इस क्रम में एसडीओ श्री दिवाकर ने सभी पंचायत सचिवों व विकास मित्रों को नन जीविका द्वारा जमा किये गए राशन कार्डों का प्रपत्र उपलब्ध कराया।इस क्रम में एसडीओ ने विकास मित्र व पंचायत सचिव को प्रपत्र में दिए गए लाभुकों का नाम, आधार संखया व खाता संख्यां व फ़ोटो का सत्यापन 24 घंटे के अंदर करने का निर्देश दिए।बैठक में बीडीओ अविनाश झा, पंचायत पर्वेक्षक अशोक झा, पंचायत सचिव रफीक आलम, मोहम्मद इमाम, एस एन ठाकुर, विकास मित्र भोला प्रसाद मांझी, सुरेश मांझी, सीता राम मांझी, शम्भू नाथ मांझी, चंपा कुमारी,मनोज धरकर, मुकुल ऋषिदेब आदि मौजूद थे।