अपराधब्रेकिंग न्यूज़

मोबाइल चोर गिरफ्तार।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-पटना जंक्शन के PF no 01पर खड़ी गाड़ी संख्या 15635 डाउन ओखा गुवाहाटी एक्सप्रेस से एक यात्री का ट्रेन से उतरने के क्रम में मोबाइल चोरी कर भागते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया पकड़या व्यक्ति का नाम पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मनीष कुमार उम्र 19 वर्ष पितापुरम मुखिया साकीन जीवछपुर वार्ड नंबर 9 थाना भीमपुर जिला सुपौल बताया इस संदर्भ में रेल थाना पटना जंक्शन कांड संख्या 669/22 दिनांक 27-11-2022 धारा 379/411 भा.द.वी. विरुद्ध कांड अंकित किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया
प्रेषक : पु0नि0 सह थाना अध्यक्ष रेल थाना पटना जंक्शन|

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!