मोबाइल मेकेनिक को मारी गोली,गम्भीर जख्मी।…

गुड्डू कुमार सिंह:-आरा। सिकरहटा थाना क्षेत्र के चकिया में एक मोबाइल मिस्त्री को गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि चकिया गांव निवासी स्वर्गीय सुरेश शर्मा के 30 वर्षीय पुत्र मोबाइल मेकेनिक दिनेश शर्मा शुक्रवार के देर शाम आठ बजे गाँव मे ही किसी के दरवाजे पर बैठा था।तभी रात के अंधेरे में किसी ने उसे गोली मार दी।गोली बाये कधे में लगी है गोली लगने से विनय शर्मा गम्भीर रुप से घायल हो गया। आननफानन में घायल को परिजनों द्वारा पीरो प्राथमिक स्वास्थय पीरो ले जाया गया ,जहाँ डाक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर . इलाज के लिए आरा रेफर कर दिया गया। जख्मी 2021 में पंचायत समिति से चुनाव भी लड़ा था ।परिजनो द्वारा किसी तरह की दुश्मनी की बात से इनकार कर रहे ।इस मामले में सिकरहटा थाना की पुलिस छानबीन कर रही है