किशनगंज : पौधों में रक्षा बन्धन कर दिलाया गया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प: अधिवक्ता कमलेश कुमार
मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित अधिवक्ता कमलेश कुमार को बाल संस्कार शाला के सभी बहनों द्वारा रक्षा बांध कर इस पुनीत त्यौहार को यादगार बनाया

किशनगंज, 01 सितंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, श्रावणी पूर्णिमा एवं रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर आर्दश ग्राम मोहन मारी में संचालित बाल संस्कार शाला में पौधारोपण जैसे श्रेष्ठ कार्य एवं पर्यावरण की महत्ता पर चर्चा करते हुए पेड़ पौधे को हम भाई समान मानकर उसकी सुरक्षा का संकल्प ले पौधारोपण जैसे श्रेष्ठ कार्य कर युग धर्म श्रेष्ठ कार्य में अपनी भागीदारी निभाएं ऐसा संकल्प दिलाए। इस पुनित अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं द्वारा पौधा में रक्षासूत्र बांध कर सुरक्षा का संकल्प भी लिए। साथ ही बाल संस्कार शाला के मुख्य आचार्या लालचंद जी के द्वारा रक्षा बन्धन का सभी बहनों एवम् उपस्थित अतिथियों को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि बाल संस्कार शाला संचालन हेतू प्रेरित करने वाले बड़े भाई अधिवक्ता कमलेश कुमार ने सभी के अगुवाई में आज इस प्रकार का प्रथम कार्यक्रम आयोजित किया गया है। मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित अधिवक्ता कमलेश कुमार को बाल संस्कार शाला के सभी बहनों द्वारा रक्षा बांध कर इस पुनीत त्यौहार को यादगार बनाया। अधिवक्ता कमलेश कुमार ने सभी बच्चियों को अपना बहन मानते हुए परमपूज्य गुरुदेव पंडित श्री राम शर्मा आचार्य द्वारा लिखित साहित्य भेट किए। उन्होंने कहा कि रक्षा बन्धन का त्यौहार एक दूसरे को सरंक्षण करने का सन्देश देता है। हमे भी इस पृथ्वी पर बसने वाले सभी प्राणियों को सरंक्षण का संकल्प लेना चाहिए। इस पुनीत अवसर पर स्थानीय ग्राम के सभी सम्मानित अतिथियों एवम् बच्चियों को बहुत बहुत धन्यवाद अभार प्रकट करते हैं कार्यक्रम को सानन्द सम्पन्न किया गया।