बच्चों को जो चीजें दादा दादी और नाना नानी दे सकते हैं, वह मोबाइल, कंप्यूटर, यूट्यूब नहीं दे सकते…
ग्रैंड पैरेंट्स दिवस का आयोजन, बच्चों ने पेश किए कार्यक्रम, डीएवी कपिलदेव पब्लिक स्कूल कडरू में ग्रैंड पैरेंट्स दिवस का आयोजन
रांची : डीएवी कपिलदेव पब्लिक स्कूल कडरू (DAV Kapildev Public School, Kadru) में ग्रैंड पैरेंट्स दिवस (Grands Parent’s Day) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने एक से एक सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बच्चों ने सामूहिक नृत्य, कृष्ण जन्म प्रसंग, सामूहिक गीत जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय के शिक्षिकाओं ने भी सामूहिक रूप से अभिभावकों के सम्मान के लिए मिश्रित गीत प्रस्तुत किया।
मौके पर प्राचार्य एमके सिन्हा ने कहा कि जिस घर में बुजुर्गों का सम्मान होता है वहां ईश्वर का वास होता है। बच्चों को जो चीजें दादा दादी और नाना नानी दे सकते हैं, वह मोबाइल, कंप्यूटर, यूट्यूब नहीं दे सकते। प्राचार्य ने कहा कि ये साधन ज्ञान तो दे सकते हैं लेकिन संस्कार नहीं दे सकते, संस्कार के लिए दादा दादी नाना नानी के पास ही जाना पड़ेगा। उन्होंने सलाह दी कि आप नौकरी भी करते हैं तो बीच-बीच में आकर दादा-दादी और नाना नानी से मिलने का प्रयास करना चाहिए।
ये रहे मौजूद :
मौके पर डीएवी खूंटी के प्रिंसिपल प्राचार्य टीपी झा, डीएवी गांधीनगर के प्राचार्य एसके सिन्हा, डीएवी पुंदाग के प्राचार्य एसके मिश्रा और डीएवी नीरजा सहाय की प्रिंसिपल किरण यादव भी मौजूद रहे। इससे पहले डीएवी कपिलदेव के एलएमसी अध्यक्ष कपिल देवगिरि ने अतिथियों के साथ मिलकर दीप प्रज्ज्वलन किया। मौके पर कुछ अभिभावकों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सभा का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की शिक्षिका मंजू राणा ने किया। मौके पर विशेष रूप से एलजी और यूकेजी की शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।