बिहार में कोविड 19 टीकाकरण का रिकॉर्ड बनाने वाली पटना की वैक्सीनेटर माया यादव व वंदना कुमारी हुई सम्मानित

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –जिलाधिकारी ने दोनों महिला स्वास्थ्य कर्मी एवं उनकी टीम के कार्य को सराहनीय ,अनुकरणीय एवं प्रेरणादायक बताते हुए दी हार्दिक बधाई।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च के मौके पर दिल्ली में आयोजित समारोह में केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा हुई सम्मानित
देश भर की 40 महिला स्वास्थ्यकर्मियों को किया गया सम्मानित
पटना, 11मार्च। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आगामी 8 मार्च को केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए बिहार में सबसे अधिक संख्या में टीकाकरण करने वाली पटना की दो महिला स्वास्थ्य कर्मियों, माया यादव व वंदना कुमारी को सम्मानित किया गया।
माया यादव प्रदेश के पटना के गुरुनानक भवन स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर तैनात हैं और इन्होंने 517 सेशंस मे 273732 टीके की खुराक लगाई। दूसरी ओर वंदना कुमारी पटना के ही पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित टीकाकरण केंद्र पर तैनात हैं और इन्होंने 240 सेशंस मे 217400 टीके की खुराक लगाई जो राज्य का सर्वाधिक टीकाकरण है।
उक्त दोनों महिला वैक्सीनेटर एवं उनकी टीम ने सरकार के इस महत्वपूर्ण अभियान के प्रति समर्पित एवं निष्ठावान होकर कोविड-19 टीकाकरण को गति प्रदान करते हुए राज्य एवं देश स्तर पर रिकॉर्ड उपलब्धि हासिल की तथा जिले का नाम रौशन की।
जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने दोनों वैक्सीनेटर एवं उनकी टीम के कार्य को सराहनीय, अनुकरणीय एवंं प्रेरणादायक बताते हुए हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कोरोना को नियंत्रित करने तथा टीकाकरण के सफल संपादन हेतु 60 महिला स्वास्थ्य कर्मियों / अधिकारियों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा उनकी कर्तव्यपरायणता की सराहना करते हुए हौसला अफजाई की।
दरअसल, केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने इस बार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर देश भर की उन 40 महिला स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित करने का फैसला लिया , जिन्होंने अपने अपने प्रदेश में सबसे अधिक संख्या में टीकाकरण किया है। इन 40 महिला स्वास्थ्यकर्मियों में बिहार के पटना जिले की ये दो महिला स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं।