अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मिर्जा चौकी का हाल, जहाँ वसूली के लिए 2 से 3 किलोमीटर तक जाम रखा जाता है..

भागलपुर DIG और दुमका DIG क्या इस खबर को नही जानते ? क्या साहेबगंज और नवगछिया एवं भागलपुर SP इस खबर से अंजान हैं ? बिहार और झारखंड के पथ निर्माण मंत्री NH 80 की हालत को नहीं जानते ?

भागलपुर/दीपनारायण सिंह दीपक झारखंड के साहेबगंज के NH 80 का सड़कों का यह हाल मिर्जा चौकी का है जहाँ वसूली के लिए 2 से 3 किलोमीटर तक जाम रखा जाता है।मिर्जाचौकी और पीरपैंती का बॉडर का कोई संज्ञान क्यो नही ले रहा है।कितना और कब तक होता रहेगा वसूली का खेल।प्रतिदिन लगभग 10 लाख की वसूली होती है।प्रति गाड़ी 100 रुपये 5 जगहों पर तो किसी किसी ट्रक से DTO, मोबाइल, स्थानीय थाना और लोकल दलाल मिलकर लूट रहे हैं।इसी रास्ते कोई मरीज साहेबगंज से भागलपुर जाने वाला हॉस्पिटल पहुंचे या नहीं पर यमराज उसे अपने कब्जे में जाम के कारण सही समय पर हॉस्पिटल नही पहुंच पाने के कारण ले लेते हैं। भागलपुर DIG और दुमका DIG क्या इस खबर को नही जानते ? क्या साहेबगंज और नवगछिया एवं भागलपुर SP इस खबर से अंजान हैं ? बिहार और झारखंड के पथ निर्माण मंत्री NH 80 की हालत को नहीं जानते ? शर्म की बात है कि इस गंभीर समस्या से निजात दिलाने वाले ही भ्रष्टाचार के दलदल में संदिग्ध दिखते हैं।पूरी पड़ताल की खबर भी आगे देंगे।रात्रि के 12:08 हो रहे हैं और पुलिस सिर्फ अपनी मामुगिरी में मशगूल हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!