बालू की अवैध कारोबार रोकने को लेकर जिला प्रशासन ने चलाई छापमारी अभियान मे जप्त किया 14 ट्रक, भारी मात्रा मे भंडारित बालू जप्त..

औरंगाबाद/मयंक कुमार, बारूण प्रखंड के सोनतटीय इलाकों में बालू की अवैध खनन एवं भंडारित करने के बाद रात तो रात दिन के उजाले में भी प्रतिदिन सैकड़ो ट्रक के द्वारा अवैध बालू की ढुलाई हो रही है।जिससे आदित्य मल्टीकॉम कंपनी के राजस्व में काफी क्षति हो रही है।यह शिकायत आदित्य मल्टीकॉम कंपनी के अधिकारी पंकज कुमार ने औरंगाबाद जिला प्रशासन से की थी।अवैध बालू के उत्खन्न, भंडारण, परिवहन मामले को लेकर शुक्रवार को एसडीएम डॉ प्रदीप कुमार के नेतृत्व में बारुण के विभिन्न वैध एवं अवैध बालू घाटों में छपामारी की।संयुक्त छापामारी में जिला खनन पदाधिकारी मुकेश कुमार, एसडीपीओ अनूप कुमार, अंचलाधिकारी बसंत कुमार राय, थानाध्यक्ष रंजय कुमार के साथ पुलिस दलबल शामिल रहे। बारूण के एनीकट, डीहरा, कोचाड़, इंग्लिश, जानपुर सहित अन्य जगहों पर छापामारी चली।एसडीएम डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि अवैध बालू खनन एवं अन्य वाहन जो अपनी क्षमता से अधिक परिवहन की सूचना मिलने पर छापामारी की गई।इस दौरान अवैध बालू व गिट्टी लदे हुए 14 ट्रक को जप्त किया गया है।छापामारी सुन चालक वाहन छोड भाग निकले।सभी वाहनों से भारी जुर्माना खनन विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा वसूला जाएगा।कहा कि अवैध बालू के कारोबार को रोकने को लेकर लगातार छापामारी चलते रहेगी।आदित्य मल्टीकॉम कंपनी के अधिकारी पंकज कुमार के द्वारा दो लोडर एवं हाईवा ट्रक की व्यवस्था करा कर प्रशासन को दे दी गई है ताकि जप्त बालू कम्पनी को मिल सके।जिसे लेकर खनन पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि भारी मात्रा में डंपिंग किए हुए बालू को जप्त करते हुए आदित्य मल्टी कॉम कंपनी को दे दी गई है।