बिहार में अल्पसंख्यक समाज सबसे अधिक सुरक्षित, घड़ियाली आँसू बहा रहा है विपक्ष – विजय कुमार चैधरी
ऋषिकेश पांडे/मंगलवार को बिहार जनता दल (यू0) के प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के माननीय जल संसाधन मंत्री श्री विजय कुमार चैधरी ने राज्य के विभिन्न जिलों से आए आमजनों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित समाधान हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर विधान परिषद में सत्तारूढ दल के मुख्य सचेतक श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी भी उपस्थित रहे।
मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण को लेकर पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में माननीय मंत्री श्री विजय चैधरी ने कहा कि चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि इस प्रक्रिया का उद्देश्य है यह सुनिश्चित करना कि कोई भी योग्य मतदाता वंचित न रह जाए और अपात्र व्यक्ति सूची में न बना रहे। इसलिए इस प्रक्रिया से किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे अपने कार्यकर्ताओं को सक्रिय करें ताकि वे मतदाताओं का सत्यापन सुनिश्चित कर सकें। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रक्रिया से डरने या आतंकित होने की कोई आवश्यकता नहीं है।
श्री चैधरी ने स्पष्ट किया कि अल्पसंख्यक समाज के हितों की रक्षा के प्रति बिहार सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। नए वक्फ कानून को लेकर घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। बीते 20 वर्षों के शासनकाल की यह सबसे बड़ी विशेषता रही है कि अल्पसंख्यक समाज ने बिहार को सबसे सुरक्षित राज्य के रूप में अनुभव किया है। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा अल्पसंख्यक समाज के लिए किए गए कार्य अन्य राज्यों के लिए भी एक प्रेरणादायक मिसाल हैं।
विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग वर्षों तक सत्ता में रहे, वे आज घड़ियाली आँसू बहाकर अपनी राजनीति चमकाने में जुटे हैं।