किशनगंज : खगड़ा रेड लाइट एरिया से नाबालिग लड़की की बरामदगी, एक महिला पर प्राथमिकी दर्ज

किशनगंज,10अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, खगड़ा रेड लाइट एरिया के पास से नाबालिग लड़की की बरामदगी मामले में सदर थाना पुलिस ने एक महिला के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। एसपी सागर कुमार ने बताया कि नाबालिग को बहला-फुसलाकर लाने के मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बरामद नाबालिग ने पुलिस को दिए बयान में कई अहम खुलासे किए हैं। उसने बताया कि उसे नशे की दवा खिलाकर गलत कार्य के लिए मजबूर किया जाता था। उसकी छोटी बहन को भी काम का लालच देकर रेड लाइट एरिया में लाया गया था, जो अब तक लापता है। पीड़िता ने बताया कि एक दिन जब उसे दवा खाने के लिए कमरे में भेजा गया, तो उसने मौका पाकर पीछे के रास्ते से भागने में सफलता पाई।
नाबालिग ने यह भी बताया कि उसे लगातार डराया-धमकाया जाता था और जान से मारने की धमकी दी जाती थी। वह मूल रूप से दूसरे राज्य की रहने वाली है और अपने बीमार पिता के इलाज के लिए छोटी बहन के साथ भीख मांगकर परिवार का गुजारा करती थी। भीख मांगने के दौरान ही उसे फैक्टरी में काम देने का झांसा देकर किशनगंज लाया गया था।
गौरतलब है कि गुरुवार को यह नाबालिग लड़की रेड लाइट एरिया से भागकर पास के पासवान टोला में पहुंच गई थी। वहां स्थानीय लोगों ने उसे भटकता देख पुलिस को सूचना दी और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और लापता बहन की तलाश जारी है।