Uncategorized

पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार पटना के स्थानीय कार्यालय द्वारा…

जी 20 के आलोक में स्टेकहोल्डर्स के साथ शॉफ्ट स्किल्ड डेवलोपमेन्ट पर कार्यशाला का आयोजन

त्रिलोकी नाथ प्रसाद- पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार पटना के स्थानीय कार्यालय द्वारा जी 20 के आलोक में स्टेकहोल्डर्स के साथ शॉफ्ट स्किल्ड डेवलोपमेन्ट पर कार्यशाला का आयोजन आज पटना में किया गया । इसमें पर्यटन उद्योग से जुड़े करीब 80 लोगों ने भाग लिया।
भारत पर्यटन पटना के निदेशक वाई नीलकंठन के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का उद्घाटन और अतिथियों का स्वागत किया गया। मौके पर उन्होंने कहा कि हमारे उद्योग में परोक्ष एवं अपरोक्ष जो भी लोग पर्यटन कार्य से जुड़े हैं उन्हें हमारे अतिथियों को मुस्कुराहट के साथ स्वागत किया जाना चाहिए साथ ही स्वछता का पूरा ख्याल रखना चाहिए।

कार्यशाला में आईएचएम, हाजीपुर के संदीप ने होटल में किये जाने वाले व्यवहार कुशलता के संबंध में आये हुए पर्यटनकर्मियों एवं अन्य कर्मियों को विस्तार से बताया। जबकि संजय शर्मा और अतिथियों व टूरिज्म एसोसिएशन ऑफ बिहार के प्रेसीडेंट अभिषेक तिवारी ने अपने अनुभव साझा किये। हरि मोहन सिंह के सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यशाला सम्पन्न हुआ ।
..……..

Related Articles

Back to top button