प्रमुख खबरें

मंत्री, श्री श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास विभाग ने पटना जिला के धनरूआ प्रखंड अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय, साई के प्रांगण में आयोजित रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का दीप प्रज्जवलित करके उद्घाटन किया । इस मौके पर जीविका दीदियों ने स्वागत गान गाकर अतिथियों का स्वागत किया।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/इस रोजगार-सह- मार्गदर्शन मेला का आयोजन ग्रामीण युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार से संबंधित प्रशिक्षण का अवसर उपलब्ध कराने के दृष्टिकोण से दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति (जीविका) द्वारा किया गया है ।

भारत की आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में “दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना” के अंतर्गत बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति (जीविका), बिहार द्वारा ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को रोजगार, कौशल प्रशिक्षण के साथ स्वरोजगार या रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पटना जिला के धनरूआ प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय, साई के प्रांगण में रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया।

इस मौके पर श्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हमें वैश्विक स्तर पर खड़ा होना है तो इसके लिए हमें मेहनत करने के साथ–साथ प्रतियोगी मानसिकता का विकास करने की आवश्यकता है। यह रोजगार मेला उसी क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है।

माननीय मंत्री श्री श्रवण कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि आज जीविका दीदियों के द्वारा जीविका स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से विकास किया जा रहा है, जबकि रोजगार सह मार्गदर्शन मेला के माध्यम से दीदियों के बच्चे रोजगार तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर के आज प्रगति के पथ पर अग्रसर हैं। कल जो ग्रामीण महिलाएं दो जून की रोटी के लिए परेशान रहती थी, आज वो आर्थिक रुप से संपन्न होने के साथ ही साथ समाजिक स्तर पर भी मान–सम्मान एवं अपना हक प्राप्त कर रही हैं। आज सतत जीविकोपार्जन योजना के माध्यम से अत्यंत गरीब परिवारों को 2 लाख तक की आर्थिक सहायता प्रदान किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्हें तकनीकी रूप से भी सक्षम बनाया जा रहा ताकि वह गरीबी के चंगुल से क्रमिक विकास कर आगे बढ़ें। जीविका आज स्वयं सहायता समूह के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को आगे बढ़ने का माध्यम प्रदान कर रही है।

माननीय मंत्री श्री श्रवण कुमार ने कहा कि हम आज आधी आबादी अर्थात महिलाओं को जीविका के माध्यम से समाज में सबके समकक्ष लाने के लिए प्रयासरत हैं। उन्हें आगे बढ़ाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में निरंतर प्रयास किया जा रहा है। जातियों से परे जैसे सूर्य सबको समान रूप से प्रकाश देता है वैसे ही जीविका के माध्यम से सभी को समान रूप से आगे बढ़ने का अवसर सामूदायिक संगठन बना कर किया जा रहा है ।

इस दौरान माननीय मंत्री श्री श्रवण कुमार ने विभिन्न कम्पनियों में रोजगार हेतु चयनित 18 युवाओं को हाथों-हाँथ मंच से ऑफर लेटर प्रदान किया ।

इस मौके पर जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका, पटना, श्री मुकेश कुमार सासमल ने कहा कि बिहार में जिन क्षेत्रों में पहुँचना सरल नहीं है वहाँ भी जीविका कार्य कर रही है। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को सुदूर गांवों तक लेकर जाना हमारा उद्देश्य है। उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि धनरूआ प्रखंड में रोजगार मेला आयोजित किया गया है। इससे ग्रामीण युवाओं को रोजगार मेले के माध्यम से विभिन्न कंपनियों में रोजगार के अवसर मिलेंगे। युवा इसका लाभ उठाकर आगे बढ़ेंगे। उहोंने कहा हमें अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। हमें महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। जीविका पटना के द्वारा अलग-अलग प्रखंडों में रोजगार मेला का आयोजन कर युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराया जा है। यह बेहद खुशी की बात है कि शहर से दूर ग्रामीण इलाकों में भी रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है।

बिहार विधान परिषद के सदस्य श्री रविंद्र सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह युवाओं के लिए अच्छा अवसर है। इससे धनरूआ प्रखंड तथा आस पास के युवाओं को रोजगार मेला से फायदा होगा। आपसभी अधिक से अधिक इससे लाभ उठाएं।

रोजगार मेले में दिन भर लोगों की भीड़ लगी रही । ग्रामीण युवाओं ने सुबह से ही रजिस्ट्रेशन कराना शुरू कर दिया । लोग बड़ी संख्या में विभिन्न काउंटर पर जाकर रोजगार हेतु जानकारी ली। आज रोजगार मेले के निबंधन–सह–परामर्श केंद्र पर जिसमें से 567 युवाओं ने रोजगार हेतु निबंधन करवाया। इस मेले में सीधे तौर पर अभ्यर्थियों के योग्यता के अनुसार 97 युवाओं का चयन रोजगार हेतु किया गया। 78 ग्रामीण युवाओं ने दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अंतर्गत निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण हेतु निबंधन कराया। 146 ने ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान में स्वरोजगार हेतु पंजीयन भी युवाओं ने निबंधन कराया।

विदित हो कि इससे पूर्व विक्रम प्रखंड में रोजगार–सह–मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया था। जीविका के माध्यम से युवाओं को कंपनियों में रोजगार के अवसरों की जानकारी के साथ-साथ स्वरोजगार करने के विषय में भी जानकारी दी गई। इस रोज़गार मेले में आसपास के प्रखंडों के युवाओं ने भी भाग लिया।

प्रबंधक रोजगार अरुण कुमार ने मंच से धन्यवाद ज्ञापन करते हुए डीडीयू-जीकेवाई तथा रोजगार के अवसरों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार दिलाने का है। आगे भी हम हर स्तर से लोगों को रोजगार के अवसरों से जोड़ने का प्रयास करते रहेंगे।
रोजगार मेले में जोमाटो, यूथ फॉर जॉब्स, ईकॉम एक्सप्रेस, विज़न इंडिया, स्विफ्ट टेक्सटाइल्स, टेक्नोसर्व, निर्मला जॉब एम्प्लॉयमेंट एजेंसी आदि जैसी कंपनियों ने भाग लिया तथा युवाओं एवं युवतियों को योग्यता एवं उनके पसंद के अनुसार नौकरियां प्रदान की।

उक्तए कार्यक्रम में मंत्री महोदय के साथ बिहार विधान परिषद सदस्यत श्री रविन्र्ा प्रसाद सिंह, पूर्व विधान परिषद सदस्य श्री बाल्मिीकी सिंह जी, बिहार अति पिछडा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यरक्ष डॉ0 नवीन आर्या जी, पूर्व जिला परिषद अध्य‍क्ष श्रीमती नूतन पासवान जी, जदू यू0 जिला अध्ययक्ष, पटना के श्री अशोक सिंह जी, धनरूआ जद यू0 प्रखंड अध्य‍क्ष श्री वेद प्रकाश जी, मोरियावां पंचायत के मुखिया श्री रंजन कुमार जी, धनरूआ पंचायत के मुखिया श्रीमती रानी कुमारी जी, श्री शत्रुघ्नह पासवान जी, श्री बन्टीु चन्द्रिवंशी, श्री पप्पून सिंह जी, श्री अशोक रजक, मो0 शाहीद जी, श्री ललन आजाद जी, श्रीमती सुशमा जी, विधाभूषण जी एवं जिला तथा प्रखंड के जीविका परियोजना पदाधिकारिया/कर्मियों के साथ–साथ स्थानीय जीविका दीदियां, रोजगार साधन सेवियों, अन्य कैडर, कंपनियों से सेवा प्रदातागण के अलावे आमलोगों ने र्कायक्रम में भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button