ज्योतिष/धर्मताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़भ्रष्टाचारयोजनाराजनीतिराज्यविचार

मंत्री सत्यानंद भोक्ता और जिला परिषद उपाध्यक्ष विद्युत तिवारी ने अवल मोहल्ला स्थित काली मंदिर में पहुंचकर की पूजा अर्चना

केवल सच – चतरा

चतरा: संपूर्ण जिला मर्यदा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्मोत्सव के जशन में सराबोर डूबा हुआ है। ढोल नगाड़ों और कलाकारों के द्वारा दिलकश कला प्रस्तुत किये जा रहे हैं। माननीय मंत्री सत्यानंद भोक्ता ,डीसी अबु इमरान , एसपी राकेश रंजन , माननीय जिला परिषद् उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी ,डीडीसी उत्कर्ष गुप्ता ,एसडीएम मोहम्मद मुमताज अंसारी समेत अन्य ने रामनवमी के पावन अवसर पर जिले के अवल मोहल्ला स्थित काली मंदिर पहुंच पूजा अर्चना किया। इसके पश्चात चतरा शहर में विभिन्न अखाड़ों द्वारा निकाले गए झांकी में शामिल होकर सभी को रामनवमी की शुभकामनाएं एंव बधाई दिए। मौके पर सम्मानित अतिथियों को भगवा गमछा एव तलवार भेंट कर जोरदार स्वागत किया गया। पर्व को शांति, सद्भाव और भाईचारे की माहौल में मनाने की अपील की।

Related Articles

Back to top button