अपराधकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़
किशनगंज : दिघलबैंक में चोरी के आरोप में पकड़े युवक की पिटाई से मौत, 6 लोग हिरासत में; एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

किशनगंज,29जुलाई(के.स.)। बहादुरगंज थाना क्षेत्र के दिघलबैंक इलाके में चोरी के दौरान रंगे हाथ पकड़े गए एक युवक की ग्रामीणों की पिटाई में मौत हो गई। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
मामले में मृतक के परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने मंगलवार को घटनास्थल का निरीक्षण किया। विधि विज्ञान विशेषज्ञों की टीम ने भी मौके से साक्ष्य एकत्र किए।
एसपी ने बताया कि अब तक 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटनास्थल से मिले तकनीकी और वीडियो साक्ष्यों के आधार पर सभी दोषियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है। फिलहाल क्षेत्र में स्थिति सामान्य बताई जा रही है।