मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने की प्रदेश के सभी डीएफओ के साथ महत्वपूर्ण बैठक
"हर रविवार – पर्यावरण के नाम" अभियान को जन आंदोलन बनाएं: मंत्री डॉ. सुनील कुमार

मुकेश कुमार/पटना, अरण्य भवन: पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार के मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने आज राज्य के सभी डीएफओ के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में PCCF (Hoff) श्री प्रभात कुमार गुप्ता और विशेष सचिव कँवल तनुज सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक के दौरान मंत्री ने विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा की और अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने जिलेवार पौधारोपण की प्रगति, जनजागरण अभियान और हरित क्षेत्र बढ़ाने के लिए उठाए गए कदमों पर चर्चा की।
मंत्री ने विशेष रूप से “हर रविवार – पर्यावरण के नाम” मुहिम को और तेज करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि प्रत्येक परिवार अपने परिजनों के नाम पर एक पौधा लगाए और उसकी देखभाल करे। उन्होंने कहा—”अगर हम सब मिलकर अपने परिवार के नाम से एक पौधा लगाएं और उसकी देखभाल करें, तो आने वाले वर्षों में बिहार को हरियाली से भर सकते हैं।”
मंत्री ने यह भी कहा कि वन हैं तो जीवन है। वृक्षारोपण केवल पर्यावरण संरक्षण नहीं, बल्कि जलवायु संतुलन, जैव विविधता और प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा के लिए भी आवश्यक है। उन्होंने सभी नागरिकों से ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने और वनों के संरक्षण का संकल्प लेने की अपील की।
मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने घोषणा की कि वे आने वाले दिनों में राज्यभर का दौरा करेंगे और वन विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की जमीनी हकीकत को समझेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वृक्षारोपण को जन आंदोलन बनाने के लिए अधिक से अधिक जागरूकता अभियान चलाए जाएं। बिहार सरकार की इस पहल का उद्देश्य केवल पेड़ लगाना नहीं, बल्कि एक हरित और स्वस्थ भविष्य की नींव रखना है।