ताजा खबर

*मंत्री ने कर्मियों के बीच वितरित किए लैपटॉप*

*श्रम संसाधन विभाग के मंत्री संतोष कुमार की अध्यक्षता में हुई समीक्षात्मक बैठक* *विभाग की योजनाओं के सुचारू एवं सफल संचालन के लिए मंत्री की तरफ से किया गया उपस्थित अधिकारियों के बीच किया गया विभागीय लैपटॉप का वितरण*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के अंतर्गत निदेशालय, नियोजन एवं प्रशिक्षण (नियोजन) द्वारा आज एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता विभाग के माननीय मंत्री श्री संतोष कुमार सिंह ने की। इस बैठक में विभाग के सभी क्षेत्रीय नियोजन पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी तथा संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान नियोजन मेला, नियोजन कैम्प, करियर इन्फॉर्मेशन सेंटर (सीआईसी), स्टडी किट योजना, टूल किट वितरण सहित निदेशालय, नियोजन एवं प्रशिक्षण (नियोजन) की तरफ से संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। उक्त अवसर पर मंत्री के स्तर से सभी पदाधिकारियों को योजनाओं के सफल संचालन के लिए स्पष्ट लक्ष्य निर्धारण के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रभावशीलता जमीनी स्तर पर दिखनी चाहिए।

बैठक के दौरान वित्तीय वर्ष 2024-25 में योजनाओं के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को सम्मानित भी किया गया। सहरसा के सहायक निदेशक भरत जी राम को स्टडी किट योजना में बेहतरीन कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया, वहीं सुपौल की जिला नियोजन पदाधिकारी अंकिता कुमारी को सीआईसी कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
इसके अलावा मंत्री संतोष कुमार सिंह की तरफ से भी योजनाओं के सुचारू एवं सफल संचालन के लिए उपस्थित अधिकारियों के बीच विभागीय लैपटॉप का वितरण भी किया गया, जिससे तकनीकी कार्यों को गति दी जा सके। मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि सरकार का ये प्रयास है कि हर युवा तक नियोजन की योजनाओं की जानकारी पहुंचे और उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराए जा सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!