किशनगंज में अवैध बालू लदा ट्रक जब्त, डीएम के निर्देश पर खनन विभाग की कार्रवाई

किशनगंज,17सितंबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले में अवैध खनन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को जिला प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध बालू से लदे एक ट्रक को जब्त किया। यह कार्रवाई जिलाधिकारी विशाल राज के निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी प्रणव कुमार प्रभाकर के नेतृत्व में की गई।
कार्यवाही स्थानीय थाना क्षेत्र में की गई, जहां गुप्त सूचना के आधार पर उक्त ट्रक को रोका गया और जाँच के दौरान वैध कागजात प्रस्तुत न कर पाने पर ट्रक को ज़ब्त कर लिया गया।
अवैध खनन के खिलाफ अभियान रहेगा जारी: खनन पदाधिकारी
इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी श्री प्रणव कुमार प्रभाकर ने कहा कि जिले में अवैध बालू खनन और उसके परिवहन पर पूरी सख्ती बरती जा रही है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार यह अभियान लगातार जारी रहेगा। पकड़े जाने पर दोषियों के विरुद्ध विधि सम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी।”
उन्होंने स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन पर्यावरण संरक्षण और संसाधनों के दुरुपयोग को रोकने के लिए कृतसंकल्प है।
खनन माफियाओं पर शिकंजा कसने की तैयारी
प्रशासन द्वारा इस प्रकार की त्वरित कार्रवाई से यह स्पष्ट संकेत मिल रहा है कि अवैध खनन और बालू माफियाओं पर लगाम कसने की दिशा में अब कठोर रवैया अपनाया जाएगा। इससे पहले भी जिले के कई क्षेत्रों में छापेमारी कर अवैध बालू ढुलाई पर कार्रवाई की जा चुकी है।
प्रशासन ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि यदि कहीं अवैध खनन या परिवहन होता दिखे, तो वे तुरंत स्थानीय प्रशासन को सूचित करें। मौके पर खनन निरीक्षक सुनील कुमार भी मौजूद रहे।