District Adminstrationअपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पूर्णियाँ : धमदाहा थाना क्षेत्र में मिनी गन फैक्टरी का हुआ पर्दाफाश, बंदूक, पिस्टल और कारतूस के साथ अपराधी गिरफ्तार।

पुर्णिया/धर्मेन्द्र सिंह, पूर्णिया पुलिस को आज बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. पूर्णिया के धमदहा पुलिस ने अमारी कुकरण से मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। यहां से एक बंदूक, दो देसी कट्टा, एक पिस्तौल, 21 बैरल, तीन कारतूस, गन बनाने का सामान, लेथ मशीन, ड्रिल मशीन समेत कई तरह के उपकरण और 12 चाभियां भी बरामद किया है। पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री के संचालक और तीन डकैतों को गिरफ्तार किया है। पुर्णिया पुलिस कप्तान दयाशंकर ने कहा कि 16 जून को एक मक्का व्यवसाई दीपक साह को गोली मारकर उनका मक्के लदा ट्रैक्टर लूट लिया गया था। धमदहा एसडीपीओ रमेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर पहले मिथिलेश कुमार मेहता को गिरफ्तार किया। मिथिलेश के घर से ही अमारी कुकरन से अवैध मिनी गन फैक्ट्री पकड़ाया। इसके बाद अमारी कुकरन निवासी राजीव राय और जमुनिया निवासी रवि रंजन को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने कहा कि देखने से लगता है कि करीब दो-तीन सालों से यहां अवैध मिनी गन फैक्ट्री चल रही थी। ये लोग आर्म्स बनाकर आसपास के इलाके में ही सप्लाई भी करते थे। इनके अन्य ठिकानों और लिंक की तलाश की जा रही है। एसपी ने कहा कि मिथलेश मेहता राजीव राय और रवि रंजन डकैती, लूट, छिनतई, सेंधमारी समेत कई तरह की घटनाओं को अंजाम देते थे। इनकी गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!