कार्यस्थल में कोविड-19 के रोकथाम पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम-विकास संस्थान,पटना ने किया वेबिनार

त्रिलोकी नाथ प्रसाद-भारत सरकार के सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के अंतर्गत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम-विकास संस्थान,पटना द्वारा “एमएसएमई के बीच कार्यस्थल में कोविड-19 के रोकथाम हेतु आवश्यक कदम पर जागरूकता अभियान” (“Awareness Campaign among MSMEs on initiatives for prevention of COVID-19 at Workplace”) विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया । वेबिनार संस्थान द्वारा मनाये जा रहे “स्वच्छता पखवाड़ा 2021-22” के अंतर्गत आयोजित की गई I इस कार्यक्रम का उद्देश्य कोविड 19 के वर्तमान परिस्थिति में सभी एमएसएमई के बीच सुरक्षित तरीके से कार्य करने एवं कोविड से रोकथाम हेतु आवश्यक कदम उठाने पर जागरूकता उत्पन्न करना था I
कार्यक्रम का उदघाटन संस्थान के प्रमुख विश्व मोहन झा ,भा.उ.वि.से. ने किया। उन्होने इस अवसर पर प्रतिभागी सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमिगण को संबोधित करते हुए कोविड 19 से बचाव हेतु कोविड प्रोटोकॉल के अक्षरशः पालन करने पर जोर दिया। उन्होने कहा कि सभी एमएसएमई को विजिटर रजिस्टर मैंटेनेंस, मास्क , सेनेटाइजर का उपयोग , कोविड 19 के रोकथाम हेतु सुझावों का मांगा जाना इत्यादि को समावेशित करना चाहिए I
इस कार्यक्रम मे एम्स पटना के अपर प्रोफेसर व कार्डियक सर्जरी विभाग के प्रमुख सह कोविड के नोडल अधिकारी डॉ संजीव कुमार और लाइफ कोच व माइंड ट्रेनर बी के संजय कुमार ने इस वेबिनार को सम्बोधित किया और अपने प्रस्तुतिकरण के जरिये सबंधित विषय पर प्रतिभागियों को जानकारी दी I
एम्स पटना के डॉ संजीव कुमार ने कार्यालय परिसर को प्राकृतिक वेंटीलेशन युक्त रखने एवं साफ सफाई बनाए रखने पर बल दिया I उन्होने सभी प्रतिभागियो को टीककरण हेतु प्रेरित किया एवं कोविड के रोकथाम हेतु आवश्यक जानकारी भी दी I
वेबिनार को संबोधित करते हुए ट्रेनर बी के संजय कुमार ने प्रतिभागी उद्यमियों को कोरोनाकाल की विषम परिस्थिति मे तनाव प्रबंधन एवं मानसिक मजबूती बनाए रखने हेतु विभिन्न तकनीक पर प्रकाश डाला I
कार्यक्रम मे कुल 46 सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमियों ने पंजीकृत किया I कार्यक्रम के अंत मे प्रतिभागी उद्यमियों के सवालों के समुचित उत्तर देने का प्रयास किया गया।
कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वयन कार्यालय के सहायक निदेशक सम्राट एम. झा ने किया I कार्यक्रम का विधिवत समापन, श्री रविकांत, सहायक निदेशक द्वारा सम्मलित अतीथियो एवं प्रतिभागीयों को धन्यवाद ज्ञापन कर किया गया |
***