Vtr के जंगल में मिला महिला का शव ।मचा हड़कंप जांच में जुटी पुलिस।…

रवि रंजन मिश्रा /पश्चिम चंपारण -वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व के नौरंगियां थाना क्षेत्र के बिच जंलग में संदिग्ध अवस्था में महिला का शव मिलने से आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। शव मिलने की जानकारी उस वक्त प्राप्त हुई जब खेतों से काम कर रहे मजदूर वापस लौट रहे थे। जिन जिन लोगों की नजर अचानक शव पर पड़ी वह रास्ते से आ जा रहे राहगीरों को इस सूचना को दिया जिसके बाद महिला के मौत की खबर नौरंगिया थाना क्षेत्र के आसपास के इलाकों में जंगल में आग की तरह फैल गई जानकारी के मुताबिक मृत महिला की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष बताई जा रही है। फिलहाल मृत महिला का शव कहां की है वह बीच जंगल में कैसे आए इसकी पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है जिसके लिए ग्रामीणों मे चर्चा का विषय बन गया है। इस वार्तालाप के बाद ग्रामीणों ने शव होने की सूचना नौरंगिया थाने को दिया जहां मौके पर थाने कि पुलिस दलबल के साथ पहुंचे शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया।पुलिस छानबीन करने में जुटी है।