देशब्रेकिंग न्यूज़

एकल उपयोग प्लास्टिक के विकल्प पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम-विकास संस्थान,पटना ने किया वेबिनार

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –भारत सरकार के सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के अंतर्गत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम-विकास संस्थान,पटना ने “एकल उपयोग प्लास्टिक को उनके विकल्पों में बदलने के लिए एमएसएमई के बीच जागरूकता (Awareness among MSMEs for transition of single use Plastics to their alternatives)” विषय पर वेबिनार का आयोजन किया ।

कार्यक्रम की शुरुआत में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम-विकास संस्थान,पटना के सहायक निदेशक सम्राट झा ने स्वागत सम्बोधन एवं विषयवस्तु पर प्रस्तुतिकरण दिया।

कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन कार्यालय प्रमुख विश्व मोहन झा ,भा.उ.वि.से. द्वारा किया गया । उन्होने इस अवसर पर प्रतिभागी सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्लास्टिक का कचरा पूरे विश्व के लिए एक गंभीर समस्या है , जिसका विकल्प खोजना समय की मांग है I उन्होने वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा लिए गये फैसले के अनुसार एकल उपयोग प्लास्टिक को वर्ष 2022 तक विराम लगाने हेतु हर संभव प्रयास किये जाने चाहिए।

कार्यक्रम मे डिक्की ईस्ट इंडिया के उपाध्यक्ष दिनेश पासवान, बिहार महिला उद्योग संघ पटना की अध्यक्ष उषा झा, बिहार उद्योग संघ पटना के सचिव अनिल , उद्योग विभाग , बिहार सरकार के प्रतिनिधि , सीपेट हाजीपुर के प्रतिनिधिगण सम्मलित हुए I कुल 86 सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमियों ने इस वेबिनर कार्यक्रम मे पंजीकृत किया एवं लाभान्वित हुए I

कार्यक्रम मे विशेषज्ञ वक्ता के रूप मे बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष ए. के. घोष, डीएससीआरडी ग्रामीण व्यापार ऊष्मायन केंद्र के अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव , आकार इनोवेशन प्रा. लिमिटेड मुंबई के जयदीप मंडल ने प्रतिभागियों को संबोधित किया।कार्यक्रम के अंत मे प्रतिभागी उद्यमियों के सवालों पर चर्चा किया गया।

कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वयन संस्थान के सहायक निदेशक सम्राट एम. झा ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!